Move to Jagran APP

किसान और सरकार के बीच बैठक खत्म, कृषि मंत्री ने कहा- इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते

कड़ाके की ठंड और बारिश तक को झेलते हुए दिल्ली-एनसीआर पर किसान संगठन धरना दे रहे हैं। अब तक सरकार की ओर से इन्हें समझाने बुझाने के काफी असफल प्रयास भी हुए। इसके लिए कई प्रस्ताव भी आए पर किसान राजी नहीं हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 09:22 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 05:14 PM (IST)
किसान और सरकार के बीच बैठक खत्म, कृषि मंत्री ने कहा- इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की फाइल फोटो

नई दिल्ली, एजेंसी।  केंद्र सरकार व किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों के बीच शुक्रवार को 11वें राउंड की वार्ता खत्म हो गई है। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal), केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश (Som Parkash) और 41 किसान संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से साफ कहा कि हमने जो प्रस्ताव दिया है वह आपके हित के लिए है। इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते। अगर आप का विचार बने तो एक बार सोच लीजिए। वहीं, अभी अगली बैठक की तारीख तय नहीं की गई है।

loksabha election banner

बता दें कि तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 58 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं। वार्ता शुरू होने से पहले आज किसान संगठन के कुछ सदस्यों का जन्मदिन विज्ञान भवन के बाहर मनाया गया।

दूसरी ओर आज हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद के.सी.वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया। इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है। कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की है।'

कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित रखने और इस दौरान कमेटी बनाकर किसानों की आशंकाएं दूर करने का केंद्र की ओर से बुधवार को प्रस्ताव दिया गया था लेकिन किसानों ने इसे मंजूर करने से इनकार कर दिया। 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली पर ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, 'आउटर रिंग रोड पर किसानों का आना शुरू हो गया है और वे आएंगे। हम इस कार्यक्रम को नहीं बदल सकते। रैली होकर रहेगी।' उन्होने कहा, 'सरकार का रवैया थोड़ा और सकारात्मक होगा तो बेहतर हो सकता है। सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था उसमें पुराने प्रस्ताव से थोड़ा फर्क था इसीलिए वह प्रस्ताव हम आम सभा में ले गए थे। चर्चा के बाद उन लोगों ने उसे मानने से इनकार कर दिया।'

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव एसएस पंढेर (SS Pandher) ने कहा, 'आज की मीटिंग में हम सरकार को प्रस्ताव को ठुकराने पर अपनी दलील के साथ जवाब देंगे। आज की चर्चा हमारी मांगों पर केंद्रित होगी। हम MSP पर चर्चा के साथ तीनों कानूनों को रद करने की अपील करेंगे।' उन्होंने कहा, 'सरकार की नीति जहर को मीठा में छिपा हमें जाल में फंसाने की थी। वो किसी भी तरह प्रदर्शन को रोकना चाहती है। हमारी मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि हम उनके प्रस्तावों को नहीं मानेंगे।'

अब तक 10 दौर की वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला है। 10वें दौर की बातचीत में केंद्र सरकार ने इन कानूनों को डेढ़ साल तक निलंबित रखने का प्रस्ताव दिया था जिसे गुरुवार को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया। 32 किसान संगठनों की बैठक में 17 ने इसके खिलाफ और 15 ने इसके समर्थन में वोट दिया। अब सारी नजरें आज की वार्ता पर टिकी हैं।

दूसरी ओर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया है। इसके लिए गुरुवार को पुलिस और किसान के बीच दूसरे चरण की वार्ता बेनतीजा रही। अपनी मांगों के समर्थन में किसान संगठन के नेताओं ने पुलिस से रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति मांगी है जिसे गणतंत्र दिवस की सुरक्षा और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.