Move to Jagran APP

हर दिल की धड़कन में हिंदुस्तान रखते हैं

- पुखरायां में सम्मेलन में कवियों ने बांधा शमा

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 05:42 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 05:42 PM (IST)
हर दिल की धड़कन में हिंदुस्तान रखते हैं
हर दिल की धड़कन में हिंदुस्तान रखते हैं

हर दिल की धड़कन में हिंदुस्तान रखते हैं

prime article banner

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद पुखरायां के बैंक्वेट हाल में आयोजित अखिल भारतीय

कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी काव्य रचनाएं सुनाईं और लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। देशभक्ति आधारित कविताओं व शेरों ने लोगों के अंदर जोश पैदा कर दिया और जमकर भारत मां के जयकारे लगे।

लखीमपुर खीरी से आईं कवयित्री रंजना उर्फ हया ने इजहारे मोहब्बत सरेआम कर गया, अपने साथ ही मुझे बदनाम कर गया, उसकी हंसी को देख के ऐसा लगा मुझे, गुलशन के सारे फूल मेरे नाम कर गया, गीत सुनाकर तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गजल में चैन पाके जिधर फिर चली जाउंगी, देख लूं एक नजर फिर चली जाऊंगी, मां के आंगन से बचपन के दिन काट के सीख लूं हुनर फिर चली जाऊंगी सुनाकर वाहवाही लूटी। सुल्तानपुर से आए कवि आलम सुल्तानपुरी ने अपने गीत में चमन में फूल है जितने सभी से प्यार करते हैं, जहां हम गीता रखते है वहीं हम कुरान रखते हैं, हमारे सामने आतंक का तुम नाम मत लेना, हम दिल की हर धड़कन में हिंदुस्तान रखते हैं, गीत सुनाकर तालियां बटोरी। प्रतापगढ़ से आईं कवयित्री साक्षी तिवारी ने सुदामा की सेवा में जिनका ध्यान होता है, उन्हें भी राम से मतलब वहीं रहमान रहता है, पंक्तिया सुनाकर वाहवाही लूटी। ग्वालियर मध्य प्रदेश से आए गीतकार राजकिशोर रजा ने अवध आज खुशियों के नए पैगाम आए है, मयूरा नाचकर गाए मेरे घनश्याम आए हैं, सब्र सरजु सा गुल है, चरण रघुवर के घर होने का, आयोध्या में फिर से प्रभु श्रीराम आए हैं गीत सुनाकर वाहवाही लूटी।

प्रयागराज से आए हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने आए थे तीर मारने मारकर चले गए, साइकिल पर बैठे उसको तोड़कर चले गए, दरिया मे थी योगी की सुनामी-सुनामी, खुद डूबे दूसरों को डुबो के चले गए, काव्य रचना सुनाकर लोगों को हंसाया।

कवि सम्मेलन में बुदेलखंड के मधुराम पाठक, कानपुर के डा. केके अग्निहोत्री, अर्जुन सिंह, पुखरायां के संजीव कुलश्रेष्ठ व अशोक मिश्रा व एडीएम जेपी गुप्ता ने भी काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार ने कैबिनेट मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, राजनारायन तिवारी, सभासद नफीस राईन, नसरीन अख्तर, प्रबल द्विवेदी, दशरथ यादव, प्रमोद सिंह, रवी मिश्रा, रवि सिंह,अतुल पांडेय, जीतेंद्र संखवार, मनोज मिश्रा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.