Move to Jagran APP

UKSSSC Recruitment 2020: आज से आवेदन शुरू, 1431 पदों की भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली

UKSSSC Recruitment 2020 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक आयोग असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके तहत आयोग कुल 1431 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 04:56 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 07:38 AM (IST)
UKSSSC Recruitment 2020: आज से आवेदन शुरू, 1431 पदों की भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली
UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

UKSSSC Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission,UKSSSC) ने एक ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक आयोग असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके तहत आयोग कुल 1431 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 4 दिसंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशियल पोर्टल https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हां बस अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त अप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती न करें, क्योंकि अगर गलती से किसी भी कॉलम में कोई गलती पकड़ में आती है तो फिर पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

loksabha election banner

UKSSSC  Recruitment 2020:इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 19 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 04 अक्टूबर 2020

लिखित परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित होने की उम्मीद है

वैकेंसी डिटेल्स गलवान डिवीजन

जनरल ब्रांच 60 % आरक्षण - 567

महिला ब्रांच 60% आरक्षण - 44

जनरल ब्रांच 10% आरक्षण - 59

महिला ब्रांच 10% आरक्षण - 02

वैकेंसी डिटेल्स कुमाऊं डिवीजन

जनरल ब्रांच 60 % आरक्षण - 588

महिला ब्रांच 60% आरक्षण - 65

जनरल ब्रांच 10% आरक्षण - 95

महिला ब्रांच 10% आरक्षण - 11

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एलटी डिप्लोमा / बी.एड डिग्री के साथ संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष है।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर, सिग्नेचर और दाहिने हाथ के अंगूठे के निशान के स्कैन किए हुए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.