Move to Jagran APP

SSC Selection Post Phase 9 2021: सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, एसएससी ने 3261 पदों पर निकाली वैकेंसी

SSC Selection Post Phase 9 2021आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 100 देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई नेट बैंकिंग वीज़ा मास्टरकार्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 09:46 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 07:01 AM (IST)
SSC Selection Post Phase 9 2021: सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, एसएससी ने 3261 पदों पर निकाली वैकेंसी
सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है।

SSC Selection Post Phase 9 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-09 का नोटिफिकेशन जारी किया है। फेज IX/2021/सेलेक्शन पोस्ट के तहत आयोग ने 3261 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के 271 विभागों में तैनाती दी जाएगी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 24 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाने पर आयोग फॉर्म रिजेक्ट कर देगा।

loksabha election banner

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 24 सितंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2021

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2021

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) 1 नवंबर, 2021

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां जनवरी/फरवरी 2022

एप्लीकेशन फीस

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 100 देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके किया जा सकता है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.