Move to Jagran APP

RRVPN Recruitment 2021: 1075 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, राजस्थान विद्युत कंपनियों में निकली 2370 पदों की भर्ती

RRVPN Recruitment 2021 राजस्थान सरकार की सरकारी बिजली कंपनियों - RVPN RVUNL JVVNL AVVhIL JdVVNL में विभागों पदों पर भर्ती के लिए सोमवार 22 फरवरी को जारी विज्ञापन (सं. RVPN/Rectt./01 to 03 /2021) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 08:26 AM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:29 AM (IST)
RRVPN Recruitment 2021: 1075 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, राजस्थान विद्युत कंपनियों में निकली 2370 पदों की भर्ती
आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 22 मार्च तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RRVPN Recruitment 2021: राजस्थान बिजली विभाग में सरकारी के नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। राजस्थान राज्य पावर कंपनियों में कुल 2370 पदों (1295 पद और 1075 पद) पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। राजस्थान सरकार की सरकारी बिजली कंपनियों - RVPN, RVUNL, JVVNL, AVVhIL & JdVVNL में विभागों पदों पर भर्ती के लिए सोमवार, 22 फरवरी 2021 को जारी विज्ञापन (सं. RVPN/Rectt./01 to 03 /2021) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

prime article banner

यह भी पढ़ें - CSBC Fireman Recruitment 2021: बिहार में 2380 फायरमैन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, कल से करें आवेदन

जिन 1295 पदों के लिए विज्ञापन जारी किये गये हैं, इनमें जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, जूनियर लीगल ऑफिसर और असिस्टेंट पर्सोनेल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) की ऑफिशियल वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आरवीपीएनएल ऑनलाइन आवेदन 2021 की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 22 मार्च तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

रिक्तियों के विवरण - 1295 पद (आवेदन 2 मार्च से 22 मार्च तक)

  • जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट – 920 पद
  • स्टेनोग्राफर – 30 पद
  • जूनियर एकाउंटेंट – 313 पद
  • जूनियर लीगल ऑफिसर – 13 पद
  • असिस्टेंट पर्सोनेल ऑफिसर – 11 पद

यहां देखें आरवीपीएनएल भर्ती 2021 (आवेदन 2 मार्च से 22 मार्च तक)

इन 1075 पदों के लिए आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च तक

दूसरी तरफ, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) द्वारा सभी विद्युत कंपनियों में कुल 1075 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल, 24 फरवरी 2021 से शुरू होने जा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन 16 मार्च तक किये जा सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आरवीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट, energy.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

इन पदों के लिए होंगे आवेदन 23 फरवरी से

  • असिस्टेंट इंजीनियर
  • एकाउंट्स ऑफिसर
  • पर्सोनेल ऑफिसर
  • जूनियर इंजीनियर – 1
  • जूनियर केमिस्ट
  • इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट

यहां देखें आरवीपीएनएल भर्ती 2021 विज्ञापन संख्या – 01 to 03 /2021 (आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च तक)

यहां देखें आरवीपीएनएल भर्ती 2021 विज्ञापन संख्या – 01/2021

यहां देखें आरवीपीएनएल भर्ती 2021 विज्ञापन संख्या – 02/2021

यहां देखें आरवीपीएनएल भर्ती 2021 विज्ञापन संख्या – 03/2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.