Move to Jagran APP

AAI Recruitment 2020: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 368 नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी, स्नातक उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

AAI Recruitment 2020 प्राधिकरण द्वारा जारी भर्ती के अनुसार जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर के पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 01:29 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 01:30 PM (IST)
AAI Recruitment 2020: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 368 नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी, स्नातक उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2020 से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AAI Recruitment 2020: भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India - AAI), नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। प्राधिकरण द्वारा वीरवार, 26 नवंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.05/2020) के अनुसार विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर के कुल 368 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। एएआई रिक्रूटमेंट 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर पाएंगे। एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर भर्ती 2020-21 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2020 से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

loksabha election banner

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर भर्ती 2020 विज्ञापन यहां देखें

यह कर पाएंगे आवेदन (15 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक)

इन पदों के लिए हैं आवेदन आमंत्रित

  • मैनेजर (फायर सर्विस) – 11 पद
  • मैनेजर (टेक्निकल) – 2 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) – 264 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) – 83 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) – 08 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर भर्ती 2020-21 के अंतर्गत मैनेजर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई या बीटेक डिग्री उत्तीर्ण की हो और सम्बन्धित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव रखते हों। वहीं, विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को साइंस ग्रेजुएट या बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 30 नवंबर 2020 को अधिकतम 32 वर्ष और जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गयी है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उपर दिये गये एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं मैनेजर भर्ती 2020 विज्ञापन के लिंक पर जाएं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.