Move to Jagran APP

JPSC Combined Civil Service final result & cut-off marks Result: नतीजे घोषित, Jpsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

JPSC Combined Civil Service final result cut-off marks Result झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जाम का फाइनल परिणाम और कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 07:52 PM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:10 PM (IST)
JPSC Combined Civil Service final result & cut-off marks Result: नतीजे घोषित, Jpsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
JPSC Combined Civil Service final result & cut-off marks Result: नतीजे घोषित, Jpsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

JPSC Combined Civil Service final result & cut-off marks Result: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जाम(Combined Civil Services Exam 2016) का फाइनल परिणाम और कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है कि आयोग ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद परिणाम ऑफिशियल वेबसइट Jpsc.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन करना होगा। इसके लिए अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। 

loksabha election banner

बता दें कि जेपीएससी ने 24 फरवरी से 6 मार्च तक इंटरव्यू राउंड आयोजित किया था। इसके बाद अब परिणामों की घोषणा की गई है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 323 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि जेपीएससी ने 16 दिसंबर 2016 को प्रीलिम्स की परीक्षा कराई थी। वहीं इस परीक्षा का परिणाम 23 फरवरी 2017 में घोषित किया गया था। 

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट 

JPSC Combined Civil Service final Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

- JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.inपर जाएं

- यहां होम पेज पर दिख रहे ‘Press Release and Result of the Combined Civil Services Exam-2016, Advt. No.23/2016’ के लिंक पर क्लिक करें।

- अब पीडीएफ फाइल खुलेगी,  मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।

- रोल नंबर चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें

कितने पद पर कितने हुए सफल

एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज - 143

फाइनेंशियल सर्विसेज - 104

एजुकेशन सर्विसेज - 36

कॉपरेटिव सर्विसेज - 9

इंफोर्मेशन सर्विसेज - 7

पुलिस सर्विसेज - 6

प्लानिंग सर्विसेज - 18

ये रहा कटऑफ

यूएनआर- 600

एससी- 538

एसटी- 524


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.