Move to Jagran APP

Indian Railway: बरेली में अजगर मालगाड़ी से डेढ़ घंटे बंद रही लालफाटक क्रासिंग, राहगीराें ने किया हंगामा

Indian Railways लालफाटक रेलवे क्रासिंग पर अजगर मालगाड़ी के इंजन का प्रेशर लीक हाे गया। जिसके चलते बरेली - चंदौसी रेल मार्ग की यह क्रासिंग प्रभावित हाे गइ। करीब डेढ घंटे बंद रहने पर राहगीर हंगामा करने लगे।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 10:59 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 10:59 AM (IST)
Indian Railway: बरेली में अजगर मालगाड़ी से डेढ़ घंटे बंद रही लालफाटक क्रासिंग, राहगीराें ने किया हंगामा
Indian Railway: बरेली में अजगर मालगाड़ी से डेढ़ घंटे बंद रही लालफाटक क्रासिंग, राहगीराें ने किया हंगामा

बरेली, जागरण संवाददाता। Indian Railways : लालफाटक रेलवे क्रासिंग (Lal Fatak Railway Crossing ) काे अजगर मालगाड़ी (Ajgar Goods Train) को क्रास कराने के लिए बंद किया गया था। बरेली - चंदौसी रेल मार्ग (Bareilly Chandausi Rail Line) से इस ट्रेन को गुजरना था। मालगाड़ी अभी रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी कि इसी बीच अचानक इसके इंजन का प्रेशर लीक हो गया। मालगाड़ी वहीं रुक गई।

loksabha election banner

जिससे बरेली-चंदौसी लाइन पर संचालन प्रभावित होना था। हालांकि इस रूट पर यात्री ट्रेनें कम होने व इस समय कोई ट्रेन न होने से संचालन बाधित नहीं हुआ। डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी का प्रेशर सही नहीं होने से लालफाटक रेलवे क्रासिंग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

इंजन के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट के साथ टेक्निकल टीम ने काफी देर लीक प्रेशर को दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन ठीक न होने पर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई। घंटों रेलवे क्रासिंग न खुलने पर जाम में फंसे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर आरपीएफ कैंट का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा।

आरपीएफ कैंट के उपनिरीक्षक राहुल यादव ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की। डेढ़ घंटे बाद बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को शाम सात बजकर 45 मिनट पर पास कराया गया। हालांकि मालगाड़ी के निकलने के बाद जब रेलवे क्रासिंग खुली तब आरपीएफ को जाम खुलवाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

दो मालगाड़ियों को मिलाकर बनती है अजगर मालगाड़ी

चंदौसी-बरेली रेल मार्ग से बुधवार शाम को अजगर मालगाड़ी को गुजारा जाना था। इसके लिए रास्ता बनाया गया था। लालफाटक रेलवे क्रासिंग के पास आकर फाटक पर मालगाड़ी के इंजन का प्रेशर लीक हो गया।

दो मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाई जाने वाली मालगाड़ी को अजगर नाम दिया जाता है। मालगाड़ी लंबी होने की वजह से पीछे तक ट्रेनें खड़ी हो गईं। मुगलसराय एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा कैंट स्टेशन पर ही खड़ी रही।

कई ट्रेनें देरी से पहुंची जंक्शन

बरेली जंक्शन पर बुधवार को 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, 22453 राज्य रानी एक्सप्रेस , 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को काफी देर परेशान होना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.