Move to Jagran APP

शान से लहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद

लेफ्टीनेंट नवदीप सिंह (अशोक चक्र) खेल स्टेडियम में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 07:37 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद
शान से लहराया तिरंगा, हर दिल बोला-जय हिंद

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : लेफ्टीनेंट नवदीप सिंह (अशोक चक्र) खेल स्टेडियम में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस दौरान उनके साथ डीसी मोहम्मद इशफाक, जिला व सेशन जज रजिदर अग्रवाल, डीआईजी रेलवे पुलिस पंजाब बलजोत सिंह राठौर, शैहला कादरी, ब्रिगेडियर कर्ण सिंह, एडीसी परमजीत कौर, एसडीएम अमनदीप कौर शामिल थे। इससे पहले मुख्यातिथि धालीवाल ने स्थापित की गई शहीदों की गैलरी में पहुंचे और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद विद्यार्थियों ने शब्द, देशभक्ति का गीत, गिद्दा और भंगड़ा प्रस्तुत किया।

prime article banner

मंत्री धालीवाल ने कहा कि आज देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ मना रहे है और सभी को वह बधाई देते हैं। हमें गर्व है कि देश के आजादी संघर्ष के दौरान पंजाबियों ने सबसे अधिक कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिह मान के नेतृत्व में पंजाब बिजली, खेतीबाड़ी, शिक्षा, ला एंड आर्डर, नागरिक सेवाएं, बुनियादी ढांचे, शहरी विकास, गांवों के सर्वपक्षीय विकास, पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे छुड़ाने, सेहत, निवेश पक्षीय माहौल बनाने और उद्योग के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है। पंजाब सरकार ने अपने करीब पांच महीने केकार्यकाल के दौरान अनेकों लोकपक्षीय विकास में पहल की है। 12,13

बटाला में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 75वां आजादी दिवस

संवाद सहयोगी,बटाला : राजीव गांधी स्टेडियम में हुए तहसील स्तरीय आजादी समागम के दौरान तिरंगा झंडा फहराने की रस्म एसडीएम शायरी भंडारी की तरफ से निभाई गई। राष्ट्रगान की धुन के बजते, जब मुख्य मेहमान ने तिरंगा झंडा फहराया तो पंजाब पुलिस के जवानों समेत हर किसी ने तिरंगे को सत्कार भेंट किया। इस मौके पर अपने संदेश में एसडीएम बटाला शायरी भंडारी ने समूह बटाला निवासियों को 76 वीं आजादी दिवस की मुबारकबाद दी। आजादी समागम के दौरान जज साहिबा ने भी विशेष तौर पर हाजिरी भरी। इनमें एसडीजेएम अनीता लूथरा, मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, हरसिमरन कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत सिंह और अमनदीप कौर शामिल थे। इसके अलावा बिन्नी भंडारी, एसपी जगविदरजीत सिंह, नायब तहसीलदार बटाला लखविदर सिंह, डीएसपी परविदर कौर, डीएसपी ललित कुमार ,जीओजी हेड कैप्टन कश्मीर सिंह और समुचित जीओजी टीम, सुखजिदर सिंह राजिदर फाउंड्री वाले ,मास्टर कुलदीप शर्मा, यशपाल चौहान, नरेश गोयल, राकेश तुली, भारत अग्रवाल ,राजेश तुली, सरदूल सिंह, बलविदर सिंह मौजूद थे।

15

हस्तशिल्प कालेज में विधायक शैरी कलसी ने तिरंगा झंडा फहराया

संवाद सहयोगी, बटाला : बेस्ट फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बटाला ने सोमवार को हस्त शिल्प कालेज में 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। विधायक अमन शेर सिंह कलसी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह किया गया। एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट किया। हस्तशिल्प कॉलेज बटाला के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर हस्तशिल्प कॉलेज के एमडी अरुण कुमार जेई, डीएसपी जसबीर सिंह, डीएसपी प्रेम सिंह, कैशियर कमल नैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजिदर चौहान, अध्यक्ष विजय घई, दलजीत सिंह, आकाशदीप ढिल्लों, सचिव भूपिदर सिंह, दलजीत डेविड, रमन ,करमजीत सिंह लाली, कुलबीर सिंह, तरसेम सिंह मिटू, बलविदर सिंह, जीवन, बिल्ला, भूपिदर सिंह शेली, लाडी कहलों, जगदीश सिंह, वरिदर, जसबीर सिंह लाडी, सुखजिदर सिंह, कॉलेज प्रिसिपल मैडम सरबजीत कौर, मैडम अनीता स्टेज संचालक, मंजीत सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.