Move to Jagran APP

Independence Day पर आज और कल बदली रहेगी गोरखपुर शहर की यातायात व्यवस्था, सर्किट हाउस रोड पर रहेगा डायवर्जन

Independence Day 2022 गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल स्थित नौकायन पर कार्यक्रम का आयोजन होने के चलते आज और कल यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ऐसे में चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस के पास रोका जा रहा है।

By Pragati ChandEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 02:22 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 02:22 PM (IST)
Independence Day पर आज और कल बदली रहेगी गोरखपुर शहर की यातायात व्यवस्था, सर्किट हाउस रोड पर रहेगा डायवर्जन
सर्किट हाउस रोड पर डायवर्जन। (फाइल फोटो) जागरण-

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के नौकायन पर आज से दो दिन तक आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन चलने की वजह से चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस के पास रोका जा रहा है। आसपास की कालोनी में रहने वाले लोग चंपा देवी पार्क व देवरिया बाईपास होकर गंतव्य तक जाएंगे। एडीजी जोन अखिल कुमार, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने भी व्यवस्था का जायजा लिया है।

loksabha election banner

इन रास्तों से वाहनों को गुजरने की व्यवस्था

  • देवरिया, खोराबार व चिड़ियाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायन की तरफ नहीं आएंगे। सभी वाहन पैडलेगंज से तारामंडल होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।
  • इसी तरह आने वाले वाहनों को हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन हनुमान मंदिर से तारामंडल होते हुए पैडलेगंज पहुचेंगे।
  • पैडलेगंज से नौकायन घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन सर्किट हाउस मोड़ से आगे जाना प्रतिबंधित रहेगा, इन चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस मोड़ से डायवर्जन करके सर्किट हाउस मुख्य गेट के बगल में पार्क कराया जाएगा।
  • सर्किट हाउस पार्किंग भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके प्रेक्षागृह के सामने, पीछे एवं बगल पार्क कराया जाएगा।
  • सर्किट हाउस पार्किंग व प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को चम्पा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके चम्पा देवी पार्क में खड़ा कराया जाएगा।
  • हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन घूमने आने वाले चार पहिया वाहन को ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायन की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, वाहनों को ट्रांसफार्मर तिराहा सें डायवर्ट करके महंथ दिग्विजय नाथ पार्क में खड़ा कराया जाएगा।
  • महंत दिग्विजयनाथ पार्क की पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा।

बिजलीकर्मियों और उपभोक्ताओं को दिया तिरंगा

बिजली निगम के कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को तिरंगा दिया गया। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संगठन की ओर से कई उपकेंद्र पर तिरंगा लहराया भी गया। द्वितीय शनिवार होने के बाद भी उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली निगम के कार्यालय खुले रहे। राप्तीनगर के उपखंड अधिकारी भानु प्रताप और राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संगठन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराने के साथ ही सभी को तिरंगा दिया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सभी कर्मचारी और उपभोक्ता धूमधाम से मना रहे हैं। कार्यालय खुले होने की जानकारी पर कई उपभोक्त प्रीपेड मीटर रीचार्ज कराने पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.