Move to Jagran APP

आजादी पर्व पर दिखेगा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान सहित कई राज्यों की संस्कृति का जलवा

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में कलायत अनाज मंडी में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह का शनिवार को पूर्वाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डा. संगीता तेतरवाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 11:48 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:48 PM (IST)
आजादी पर्व पर दिखेगा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान सहित कई राज्यों की संस्कृति का जलवा
आजादी पर्व पर दिखेगा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान सहित कई राज्यों की संस्कृति का जलवा

संवाद सहयोगी, कलायत: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में कलायत अनाज मंडी में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह का शनिवार को पूर्वाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डा. संगीता तेतरवाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। उन्होंने बताया कि हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। पीटी शो, डंबल, लेजियम, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 1830 विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें 800 छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यकमों की जो श्रृंखला तैयार की गई है उसमें हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र केरल, राजस्थान और भारत के अन्य कई राज्यों की संस्कृति की झलक से आजादी के जश्न उत्साह में रंग भरेंगे। पूर्वाभ्यास समारोह का मंच संचानक एपीआरओ कृष्ण सहोत्रा ने विभागीय टीम के साथ कुशलता से किया। ये छह स्कूल प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

loksabha election banner

अजादी के जिला स्तरीय समारोह में सभी छह सांस्कृतिक कार्यक्रम देश प्रेम पर आधारित होंगे। जिसमें दर्शन एकेडमी कैथल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कैथल व जाखौली अड्डा, आर्य समाज हाई स्कूल, हिदू कन्या स्कूल, सुपा‌र्श्व जैन स्कूल, ओएसडीएवी व आरकेएसडी स्कूल शामिल रहेंगे। जिला कैथल के पूंडरी ब्लाक के सभी सरकारी स्कूल समारोह में भारत की प्राचीन योग क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे। डीसी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कमान गांव टीक सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य अनिल छाबड़ा व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक प्रवीण थरेजा को सौंपी गई है। जिला पुलिस कप्तान ने की प्रबंधों की समीक्षा

शनिवार को एसपी ने कलायत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की और महत्वपूर्ण बिदुओं का मुआयना किया। अमन-चैन और शांति पूर्वक ढंग से समारोह को मनाने के लिए 150 से अधिक पुलिस जवान क्षेत्र में तैनात रहेंगे। शहर के मार्गो पर नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जाएगी। स्लम तक पहुंची आजादी के ताराने की गूंज

कलायत में आजादी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक नई पहल का आगाज होने जा रहा है। इसके तहत आर्य कन्या स्कूल कैथल के माध्मय से पहली बार स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चे रंग-बिरंगी वेशभूषा में देश की एकता और अखंडता को समर्पित अनोखा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शिक्षण संस्थान की शिक्षिका सपना, शेफाली, अनीता व पूजा द्वारा इन बच्चों को प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी के लिए प्रेरित किया गया। अर्जुन व भीम अवार्डी कर रहे हैं परेड का नेतृत्व

आजादी दिवस समारोह के दौरान की जा रही परेड में जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड प्लाटून, आरकेएसडी की एनसीसी विग, एसपीसीसी प्लाटून, ग‌र्ल्ज गाइड प्लाटून, भीष्म ओपन स्काउट प्लाटून व प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून शामिल रहेंगी। समूची परेड का नेतृत्व भीम एवं अर्जुन अवार्डी डीएसपी रविद्र सांगवान द्वारा किया जाएगा। ये अधिकारी रहे मौजूद

कलायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, एसडीएम सुशील कुमार, सीटीएम गुलजार अहमद, डीएसपी सज्जन कुमार, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, डा.रेणू चावला, डा.बलविद्र सिंह, खंड महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन पाहुजा, डीसीडब्यूओ बलबीर चौहान और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.