Move to Jagran APP

हिमाचल सरकार ने एएसपी व डीएसपी रैंक के 21 अधिकारियों का किया तबादला, देखिए किसे कहां मिली तैनाती

ASP and DSP Transfer in HP प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और डीएसपी रैंक के 21 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें नौ एएसपी व 12 डीएसपी हैं। इनके अलावा डीएसपी रैंक के एक अधिकारी का तबादला रद हो गया है।

By Virender KumarEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 06:39 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 06:39 PM (IST)
हिमाचल सरकार ने एएसपी व डीएसपी रैंक के 21 अधिकारियों का किया तबादला, देखिए किसे कहां मिली तैनाती
हिमाचल सरकार ने एएसपी व डीएसपी रैंक के 21 अधिकारियों का तबादला किया । प्रतीकात्‍मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। ASP and DSP Transfer in HP, प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और डीएसपी रैंक के 21 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें नौ एएसपी व 12 डीएसपी हैं। इनके अलावा डीएसपी रैंक के एक अधिकारी का तबादला रद हो गया है।

loksabha election banner

जिलों में अहम पदों पर तैनात अधिकारियों को बटालियनों में भेजा गया है जबकि कई ऐसे हैं जिन्हें दोबारा जिलों में तैनाती मिली है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। द्वितीय आइआरबी सकोह में एएसपी शमशेर सिंह एएसपी लीव रिजर्व राज्य पुलिस मुख्यालय होंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनाती का इंतजार कर रहे शिव कुमार चौधरी को द्वितीय आइआरबी सकोह भेजा गया है। एएसपी हमीरपुर विजय कुमार सकलानी चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी में एएसपी होंगे। बिलासपुर के एएसपी अमित शर्मा को प्रथम आइआरबी बनगढ़ भेजा गया है।

पांचवीं आइआरबी बस्सी (बिलासपुर) में एएसपी अजय कुमार सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। सोलन के एएसपी अशोक कुमार को इसी पद पर हमीरपुर भेजा गया है। चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी में एएसपी राजेंद्र कुमार बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। सीआइडी में एएसपी सुनील दत्त शिमला में इसी पद पर होंगे। वह मौजूदा एएसपी के सेवानिवृत्त होने पर 31 अगस्त के बाद ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। प्रथम आइआरबी बनगढ़ में एएसपी मनोज कुमार को द्वितीय आइआरबी सकोह भेजा गया है। सकोह में तैनात डीएसपी संजीव कुमार डलहौजी के नए उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) होंगे। आइजी नार्थ रेंज धर्मशाला में स्टाफ आफिसर मुनीश डडवाल को इसी पद पर प्रथम आइआरबी बनगढ़ भेजा गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर (ऊना) कुलविंद्र सिंह को प्रथम आम्र्ड पुलिस बटालियन जुन्गा तैनात किया गया है। रामप्रसाद जसवाल धौलाकुआं से डीएसपी लीव रिजर्व हमीरपुर के लिए अंडर ट्रांसफर थे। उन्हें डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला तैनात किया गया है।

नयनादेवी के एसडीपीओ पूर्णचंद को चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी भेजा गया है। पांचवीं आइआरबी बस्सी में तैनात अरुण मोदी को एसडीपीओ राजगढ़ जबकि राजगढ़ की एसडीपीओ भीष्म ठाकुर को डीएसपी रिजर्व सोलन तैनात किया है। धौलाकुआं में डीएसपी मदन लाल कांगड़ा के नए एसडीपीओ होंगे। सरकाघाट के एसडीपीओ तिलक राज आइजी नार्थ रेंज के स्टाफ आफिसर होंगे। डलहौजी के एसडीपीओ विशाल वर्मा को सकोह भेजा गया है। देहरा के एसडीपीओ अंकित शर्मा को डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना लगाया गया है।

सुनील कुमार एसडीपीओ कांगड़ा को एसडीपीओ आनी तैनात करने के अलावा रङ्क्षवद्र कुमार एसडीपीओ आनी को एसडीपीओ सरकाघाट भेजा गया है। चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी में तैनात शेर सिंह को नयनादेवी का एसडीपीओ तैनाती दी गई है। जितेंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूणी लगाया है। उन्हें पदोन्नति मिली है। पांचवीं आइआरबी बस्सी से डीएसपी लीव रिजर्व कांगड़ा के लिए अंडर ट्रांसफर विक्रम सिंह का तबादला रद हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.