Move to Jagran APP

आजादी के मतवालों का देश रहेगा ऋणी : सत्यप्रकाश

उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित रैली मैदान पर किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 07:22 PM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 07:22 PM (IST)
आजादी के मतवालों का देश 
रहेगा ऋणी : सत्यप्रकाश
आजादी के मतवालों का देश रहेगा ऋणी : सत्यप्रकाश

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित रैली मैदान में किया गया। गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। विधायक जरावता ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। देश के साथ-साथ विदेश में भी बसे भारतवासी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह आजादी हमें वीर जवानों के बलिदान की बदौलत मिली है। यह देश हमेशा आजादी के मतवालों सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, मदनलाल ढींगड़ा सहित अन्य हजारों बलिदानियों का ऋणी रहेगा।

loksabha election banner

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए काम कर रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 180000 की जा रही है। अब तक 30000 परिवारों को रोजगार के लिए ऋण व अन्य सहायता दी जा चुकी है। गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 6000 रुपये वार्षिक सहायता राशि दी जा रही है। देश के सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक अप्रैल 2021 से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये मासिक की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 2700000 गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का वार्षिक मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी गई है। विधायक जरावता ने आगे कहा कि किसान समृद्ध होगा तभी प्रदेश में समृद्धि व खुशहाली आएगी। इसलिए कृषि सुधार और किसानों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

इस अवसर पर विधायक ने राम किशन गोयल सफरमैन और अनखीर गांव के दलेल स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया। लगभग 73 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों और सर्वश्रेष्ठ समाजसेवियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-30 की छात्राओं, सोनिया शिरडी साईं बाबा स्कूल द्वारा तलवारों पर सर वार दिए, राजकीय विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ द्वारा बेटी मैं हरियाणा की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 द्वारा छोरा मैं हरियाणे का, सैनिक पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ द्वारा आजादी के मतवालों का टोला की सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा।

इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, एसीपी देवेंद्र कुमार, एसीपी सत्यपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.