Move to Jagran APP

CBSE 12th Result 2017: केंद्रीय विद्यालयों के प्रदर्शन में हुआ सुधार

इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून रीजन के 51 केंद्रीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 97 रहा। पिछली बार के मुकाबले इसमें 1.2 फीसद का सुधार हुआ है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 29 May 2017 02:48 PM (IST)Updated: Mon, 29 May 2017 02:48 PM (IST)
CBSE 12th Result 2017: केंद्रीय विद्यालयों के प्रदर्शन में हुआ सुधार
CBSE 12th Result 2017: केंद्रीय विद्यालयों के प्रदर्शन में हुआ सुधार

देहरादून, [जेएनएन]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं के नतीजों में निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूल खासकर केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून रीजन के 51 केंद्रीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 97 रहा। पिछली बार के मुकाबले इसमें 1.2 फीसद का सुधार हुआ है।

loksabha election banner

केंद्रीय विद्यालयों पर यूं तो सरकारी स्कूल होने का तमगा लगा है। आधुनिकता से ओतप्रोत निजी स्कूल के मुकाबले में वहां संसाधनों की कमी है। अधिकांश स्कूलों में शिक्षण का जिम्मा संविदा शिक्षकों के कंधों पर हैं। बावजूद इसके गुणवत्तापरक शिक्षा देने में केंद्रीय विद्यालय बेहतर हैं। यह निम्न व मध्यम वर्ग के लिए सबसे मुफीद माने जाते हैं। फीस के मामले में केंद्रीय विद्यालयों में सस्ती और सुलभ शिक्षा उपलब्ध है। 

इस बार के नतीजों पर गौर करें तो केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून रीजन के केंद्रीय विद्यालयों के कुल 3423 छात्रों ने 12वीं  की परीक्षा दी। इनमें से कुल 3319 छात्र पास हुए। जबकि 38 छात्र फेल हुए। इनमें सबसे ज्यादा केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर के 21 छात्र शामिल हैं। पिछली बार के मुकाबले 12 विद्यालयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा था, जबकि इस बार यह संख्या 16 है। उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून रीजन सोमित श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार के नतीजे सुखद हैं। एक-दो विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। देशभर के 25 रीजन में देहरादून टाप टेन में शामिल हैं।

देहरादून रीजन के शत-प्रतिशत नतीजे देने वाले केंद्रीय विद्यालय

केवि अगस्त्यमुनि, बनबसा कैंट, बनबसा एनएचपीसी, आइआइपी, ओएलएफ, धारचूला एनएचपीसी, ग्वालदम, जोशीमठ, कौसानी, लोहाघाट, मिर्थी आइटीबीपी, मुक्तेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, रानीखेत, श्रीनगर एसएसबी, उत्तरकाशी।

केवि देहरादून के नतीजे 

केवि---------------------------परिणाम फीसद में

आइआइपी--------------------------100

ओएलएफ---------------------------100

आइटीबीपी--------------------------99.40

एफआरआइ-------------------------99.39

ओएफडी-----------------------------99.13

बीरपुर--------------------------------99.03

अपर कैंप----------------------------99.02

ओएनजीसी---------------------------97.55

आइएमए------------------------------97.45

एचबीके नं. टू-------------------------96.97

एचबीके नं. वन------------------------95.08

यह भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं परिणाम: दून के होनहारों ने साबित की काबिलियत

PICS: सीबीएसई 12वीं में अच्‍छे अंक आने पर झूमे छात्र

यह भी पढ़ें: देहरादून रीजन में नोएड की रक्षा ने किया सीबीएसई टॉप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.