Move to Jagran APP

UPSEE Counselling 2020: यूपीएसईई काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 19 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

UPSEE Counselling 2020 डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University AKTU) की ओर से अभी कुछ वक्त पहले ही राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE results 2020) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।इसके अनुसार बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 03:01 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 03:11 PM (IST)
UPSEE Counselling 2020: यूपीएसईई काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 19 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
UPSEE Counselling 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

UPSEE Counselling 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, AKTU) की ओर से अभी कुछ वक्त पहले ही राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE results 2020) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी प्रथम, बरेली की जैशानी उपाध्याय द्वितीय तथा मेरठ की पाविनी अरोड़ा तीसरे स्थान पर रही हैं। वहीं अगर ओवर ऑल रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल की बात करें तो अब इसके बारे में भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://upsee.nic.in/ पर जारी की दी गई है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें:  UPSEE Result 2020: राज्य प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, एकेटीयू ने किया लिंक एक्टिव और काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

इसके अनुसार काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रही है M.Tech/ M.Arch, M.Pharm, M.DD को छोड़कर बाकी अन्य सभी प्रोगाम के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए 19 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 22 अक्टूबर तक चलेगी। कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

ये होगी फीस

UPSEE 2020 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 20,000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 12,000 रुपये फीस देनी होगी।

UPSEE Counselling 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तारीख, फीस का पेमेंट और डॉक्यूमेंट्स अपलोड- 19 से 22 अक्टूबर 2020

डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन- 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर फ्रेशर के लिए

च्वॉयस लॉकिंग- 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020

सीट अलॉट होने पर भुगतान- 26 से 29 अक्टूबर 2020

उम्मीदवार ध्यान दें कि UPSEE 2020 काउंसलिंग के चार राउंड के साथ-साथ दो स्पॉट राउंड आयोजित किए जाएंगे। इनमें सीटों का अलॉटमेंट यूपीएसईई रैंक, कॉलेज और पाठ्यक्रम की वरीयताओं और सीट की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा। वहीं UPSEE 2020 का परिणामों की बात करें तो अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 134505 उम्मीदवारों में से 123027 ने क्वालिफाई किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.