Move to Jagran APP

UPMSP 10th, 12th Result 2020: हाईस्कूल में 80 और इंटरमीडिएट में 79 फीसदी छात्र सफल, पढ़ें डिटेल

UPMSP 10th 12th Result 2020 इस बार हाईस्कूल में 80.31 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। जिसमे लगभग 80 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 01:14 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 01:33 PM (IST)
UPMSP 10th, 12th Result 2020: हाईस्कूल में 80 और इंटरमीडिएट में 79 फीसदी छात्र सफल, पढ़ें डिटेल
UPMSP 10th, 12th Result 2020: हाईस्कूल में 80 और इंटरमीडिएट में 79 फीसदी छात्र सफल, पढ़ें डिटेल

UPMSP 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला हो गया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम आज, यानी 27 जून 2020 को दोपहर 12 बजे के बाद घोषित किए गए। उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फेरेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किया। जो छात्र परीक्षा में शामिल थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षार्थी जागरणजोश (jagranjosh.com) पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक  

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। जिसमे लगभग 89 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है। वहीं इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं। बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए 5611072 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1662334 लड़के व 1362298 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1464604 लड़कों व 1121836 लड़कियां थीं। वहीं परीक्षा में 4,80,591 छात्र अनुपस्थित रहे थे।

हाईस्कूल के 2,79,656 और इंटरमीडिएट में 2,00,935 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी थी। जबकि 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। 27,44976 छात्र हाईस्कूल परीक्षा में शामिल थे। वहीं 23,85505 छात्र  इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल थे। गौरतलब है कि परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए। यूपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के बीच सफलता पूर्वक संपन्न कराई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.