Move to Jagran APP

UP Board Sarkari Result : आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

UP Board Sarkari Result इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को दोपहर ठीक 12 बजे लोक भवन में घोषित करेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 26 Jun 2020 06:47 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 12:40 AM (IST)
UP Board Sarkari Result : आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक
UP Board Sarkari Result : आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

लखनऊ, जेएनएन। UP Board Sarkari Result : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को आ रहा है। करीब 51 लाख परीक्षार्थियों में की किस्मत का ताला कुछ ही घंटों में खुलने वाला है। इस बार परिणाम शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेंगे। दोपहर ठीक 12 बजे लोक भवन में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। अभी तक ज्यादातर उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज स्थित कार्यालय में बोर्ड सचिव द्वारा घोषित किया जाता रहा है। फिलहाल इसकी तैयारियां की जा रही हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5611072 विद्यार्थी पंजीकृत थे और इसमें से 480591 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 5130481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 18 फरवरी से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं छह मार्च को खत्म हुई थी। इसी क्रम में 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू किया गया था लेकिन, कोरोना आपदा के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। लेकिन, पांच मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में मूल्यांकन शुरू हुआ और आरेंज जोन में 12 मई व रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से मूल्यांकन शुरू किया गया। हाईस्कूल व इंटर की कुल 3.09 करोड़ कापियों का मूल्यांकन करवाया गया। कोरोना आपदा के बावजूद भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने में सफल रहा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) समय पर परीक्षा व परिणाम देने के लिए चर्चित रहा है। फरवरी से परीक्षा और अप्रैल में रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस बार कोरोना संकट से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई इसलिए रिजल्ट अब आने जा रहा है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो परिणाम तैयार कराने में भी मशक्कत करनी पड़ी, कई एजेंसियां लगाई गई। हालांकि हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित होते ही दिखेगा, लेकिन अंक सहप्रमाणपत्र के लिए उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। वजह, कोविड-19 खतरे से प्रिंटिंग एजेंसियां उस रफ्तार से अंक व प्रमाणपत्र को तैयार नहीं कर पा रही है। बोर्ड प्रशासन इसे भी समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। ज्ञात हो कि हर वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ अंक सहप्रमाणपत्र कब से वितरित होंगे इसकी घोषणा करता है, इस बार इसमें विलंब हो सकता है।

यूपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी कराई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें हाईस्कूल के 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 25,84,511 परीक्षार्थी थे। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस बार बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए प्रदेश भर में कुल 19 लाख कैमरे लगाए गए। इसके साथ ही इस परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गए। इन्हें परीक्षा केंद्र पर अपने पहचानपत्र और आधार कार्ड के साथ ड्यूटी करने को कहा गया था।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

  • पहले इसके लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.