Move to Jagran APP

UP Board Exams 2021:10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से होंगी शुरू, चेक करें डिटेल्स

UP Board Exams 2021 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्री- बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 जनवरी से यह परीक्षाएं शुरू होंगी और 25 जनवरी तक चलेगी।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 02:12 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 02:12 PM (IST)
UP Board Exams 2021:10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से होंगी शुरू, चेक करें डिटेल्स
UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad)

UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्री- बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 जनवरी से यह परीक्षाएं शुरू होंगी और 25 जनवरी तक चलेगी। वहीं इस परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में बातचीत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज कुमार पांडे ने कहा कि विषयवार प्री-बोर्ड डेट शीट संबंधित स्कूलों द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। इसके अलावा स्कूल ध्यान दें कि स्कूलों को कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए 30 जनवरी, 2021 तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरा करना होगा। इसके अलावा सभी स्कूलों को मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद जिला टॉपरों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षकों कार्यालय में जमा करने होंगे।

loksabha election banner

वहीं अगर यूपी बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो इस संबंध में हाल ही में यूपी के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister and the Minister for Secondary Education - Dinesh Sharma) ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2021 अप्रैल-मई 2021 में आयोजित होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें आगामी राज्य में पंचायत चुनाव पर निर्भर करेगी।बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल लगभग 56,03,813 परीक्षा फॉर्म प्राप्त हुए हैं। इनमें से कक्षा 12 में 29,94,312 आवेदन प्रस्तुत हुए हैं और कक्षा 10 में 26,09,501 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 5 जनवरी, 2021 को बंद कर दिया गया था।

जानें क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े

गौरतलब है कि पिछले साल से छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल 13,20,290 छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं 11,35,730 छात्राओं ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा कक्षा 12 के लिए कुल 16,74,022 ने आवेदन किया है। वहीं कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए 14,73,771 लड़कों ने आवेदन किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.