Move to Jagran APP

UKPSC ACF Admit Card: प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

UKPSC ACF Admit Card 03 नवंबर 2019 को सुबह 1100 बजे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 1100 बजे से दोपहर 1200 बजे तक के लिए आयोजित की जाएगी।

By Neel RajputEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 03:40 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 03:40 PM (IST)
UKPSC ACF Admit Card: प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
UKPSC ACF Admit Card: प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

देहरादून, जेएनएन। UKPSC ACF Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission-UKPSC) की तरफ से सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator Forest- ACF) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वो यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

loksabha election banner

बता दें कि आयोग सहायक वन संरक्षक के लिए अगले महीने प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) का आयोजन करने जा रहा है। 03 नवंबर, 2019 को सुबह 11:00 बजे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के लिए आयोजित की जाएगी। तो उम्मीदवारों को परीक्षा से करीब आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

पहले आयोग प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर, 2019 को करने जा रहा था लेकिन 05 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा स्थगित कर गई थी और अब 03 नवंबर को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर, 2019 यानी शनिवार को जारी कर दिए गए थे। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार से जुड़ी जरूरी जानकारियां लिखी होंगी। उम्मीदवार की ईमेल आईडी और पासवर्ड, जन्मतिथि आवेदन संख्या और नाम पिता का नाम जैसी महत्वपूर्ण चीजें लिखी रहेंगी।

ऐसी होगी परीक्षा-

सहायक वन संरक्षक के लिए प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Objective Type Questions) पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य अध्ययन और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न होंगे, इन प्रश्नों को  हल करने के लिए उम्मीदवार को 02 घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही यह परीक्षा 150 अंकों की होगी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर सकेंगे उनको मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा 700 अंकों की होगी जिसमें 05 पेपर होंगे। इसके बाद 75 अकों की इंटरव्यू (Interview) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.