Move to Jagran APP

UGC NET Result 2019: जानिए कब जारी होगा दिसंबर में हुई परीक्षा का रिजल्ट

UGC NET Result 2019 एनटीए की वेबसाइट पर मौजूद परीक्षा के शेड्यूल की मानें तो रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते मंगलवार को की जा सकती है।

By Neel RajputEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 03:39 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 03:39 PM (IST)
UGC NET Result 2019: जानिए कब जारी होगा दिसंबर में हुई परीक्षा का रिजल्ट
UGC NET Result 2019: जानिए कब जारी होगा दिसंबर में हुई परीक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC NET Result 2019: पिछले दिनों हुई यूजीसी नेट की परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद परीक्षा के शेड्यूल की मानें तो रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते मंगलवार को की जा सकती है। तो जो उम्मीदवार UGC NET 2019 दिसंबर परीक्षा (UGC NET 2019 December Exam) में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार शेड्यूल जरूर चेक कर लें।

loksabha election banner

बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा 02 दिसंबर से 06 दिसंबर तक 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 10,34,872 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब 31 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर आधारित थी। यहां आपको यह भी बता दें कि रिजल्ट की घोषणा को लेकर वेबसाइट पर मौजूद यह तारीख टेंटेटिव है मतलब रिजल्ट की घोषणा 31 दिसंबर को या उसके बाद या उससे पहले भी की जा सकती है।

इससे पहले एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2019 फाइनल आंसर-की (UGC NET December 2019 Final Answer Key) 23 दिसंबर, 2019 को जारी कर दी थी। यूजीसी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है। इस साल यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा (UGC NET June 2019 Exam) 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून, 2019 को आयोजित की गई थी। जबकि रिजल्ट की घोषणा 13 जुलाई, 2019 को की गई थी।

जो उम्मीदवार दिसंबर में हुई यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे वो रिजल्ट की घोषणा को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि एनटीए ने CAA के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे प्रदर्शनों के चलते UGC CSIR NET परीक्षा स्थगित कर दी थी। एनटीए ने यूजीसी सीएसआइआर नेट की परीक्षा पूरे देश में 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की थी लेकिन असम और मेघालय में परीक्षा स्थगित कर दी गई थी क्योंकि उस दौरान इन जगहों पर कई हिंसक प्रदर्शनों की घटनाएं सामने आ रही थीं। असम में यह परीक्षा डिब्रूगढ़, जोरहाट, तेजपुर, गुवाहाटी, सिलचर और शिवासागर में होगी और मेघालय में परीक्षा शिलोंग में आयोजित की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.