नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CGL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (टियर -1) के नतीजे घोषित कर दिये हैं। एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर की गयी है। जो भी उम्मीदवार पिछले वर्ष की सीजीएल परीक्षा में सम्म्लित हुए थे, वे एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2019 टियर 1 के आधार पर अगले चरण यानि कि टियर 2 परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की जारी होने वाली सूची में अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं।
एसएससी सीजीएल टीयर 1 रिजल्ट 2019 कहां और कैसे देखें?
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा आयोग की आफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर की गयी है। टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद टीयर 2 के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में ओपेन होगी, जिसमें से उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे।
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019: टीयर 2 के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की सूची
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019: आयोग ने जारी रिक्तियों की संख्या
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा से पहले कल, 29 जून 2020 को सीजीएल परीक्षा की चयन प्रक्रिया के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या घोषित कर दी हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 2019 की सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में कुल 8582 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिन विभागों में रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें सबसे अधिक 2159 रिक्तियां सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एण्ड कस्टम्स (सीबीआईसी) में घोषित की गयी हैं। जबकि दूसरी सबसे अधिक 1456 रिक्तियां सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) में घोषित की गयी है। एसएससी सीजीएल 2019 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियां 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 4 से लेकर लेवल-8 तक हैं और इनके लिए अधिकतम 30 वर्ष है।
एसएससी रिजल्ट स्टेटस जून 2020 यहां देखें
एसएससी सीजीएल टीयर 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देखें