Move to Jagran APP

RRB Exam Calendar: रेलवे में निकली हैं लाखों नौकरियां, जानें पूरी डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) ने विभिन्न पदों के लिए इस साल लाखों नौकरियों की घोषणा की है। आप यहां RRB Exam Calendar देख सकते हैं।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 12:11 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2019 10:43 AM (IST)
RRB Exam Calendar: रेलवे में निकली हैं लाखों नौकरियां, जानें पूरी डिटेल
RRB Exam Calendar: रेलवे में निकली हैं लाखों नौकरियां, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली, जेएनएन। आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती प्रकोष्‍ठ (RRC) ने इस साल लाखों बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा की है। इनमें कई पदों के लिए बहाली निकाली गई है। इसमें जूनियर इंजीनियर (JE), गैर-तकनीकी लोकप्रिय कैटेगरी (NTPC), पैरामेडिकल, मिनिस्टिरियल और पृथक (MI) और लेवल 1 ग्रुप डी के कई पद शामिल हैं।

loksabha election banner

इस आरआरबी एग्जाम कैलेंडर से उम्मीदवारों को अस्थायी एग्जाम कार्यक्रम मिलेगा जिससे उन्हें अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए RRB 2019-20 परीक्षा कैलेंडर से एग्जाम की तारीखें और कार्यक्रम देख सकते हैं-

वैकेंसी- आरआरबी जेई 2019 ( 13487 पद )

एप्लिकेशन की तारीख - 2 जनवरी 2019 से शुरू होकर 31 जनवरी 2019 तक

परीक्षा की संभावित तारीख- पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा अप्रैल/ मई 2019 में हो सकती है

वैकेंसी- आरआरबी एनटीपीसी 2019 (35277 पद )

एप्लिकेशन की तारीख- 1 मार्च 2019 से शुरू होकर 31 मार्च 2019 तक

परीक्षा की संभावित तारीख - पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा जून से सितंबर 2019 के बीच हो सकती है

वैकेंसी- आरआरबी पैरामेडिकल 2019( 1937 पद )

एप्लिकेशन की तारीख- 4 मार्च 2019 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2019 तक

परीक्षा की संभावित तारीख- जून 2019 के पहले हफ्ते में

वैकेंसी- RRB मंत्रिस्तरीय और पृथक कैटेगरी (MI) 2019 (1665 पद 

एप्लिकेशन की तारीख- 8 मार्च 2019 से शुरू होकर 7 अप्रैल 2019 तक

परीक्षा की संभावित तारीख- जून से जुलाई 2019 के बीच हो सकती है

वैकेंसी- आरआरबी/ आरआरसी ग्रुप डी ( 103769 पद)

एप्लिकेशन की तारीख- 12 मार्च 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक

परीक्षा की संभावित तारीख- सितंबर से अक्टूबर 2019 के बीच हो सकती है

एग्जाम कैलेंडर में सभी आरआरबी 2019 एग्जाम्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनाएं दी गई हैं।

RRB/RRC ग्रुप डी D लेवल 1 पोस्ट 2019 एग्जाम

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों की लिए ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, हेल्पर / असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और एस एंड टी विभाग), सहायक अंकन और अन्य विभागों के लेवल -1 के पदों पर सातवें वेतन के लेवल 1 के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार कुल 103769 रिक्त पदों के लिए 12 मार्च 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB एनटीपीसी एग्जाम 2019
आरआरबी ने एनटीपीसी में नॉन टेक्निकल ग्रुप में वैकेंसी निकाली है। 35277 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम जून से सितंबर 2019 के बीच हो सकते हैं।

RRB पैरामेडिकल एग्जाम 2019
रेलवे तमाम जोनल प्रोडक्शन यूनिट ने 1937 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। नर्स स्टाफ और लैब टेक्निशयन जैसे पदों के लिए वैकेंसी आईं हैं। जून 2019 के पहले सप्ताह में परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।

RRB एमआई एग्जाम 2019
अलग- अलग जोनल रेलवे और रेलवे यूनिट प्रोडक्शन ने मंत्रिस्तरीय और पृथक कैटेगरी के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1665 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जून से जुलाई 2019 के बीच कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम हो सकते हैं।

RRB जेईई एग्जाम 2019
रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर के लिए 13487 आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम अप्रैल से मई 2019 तक होने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.