नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RPSC Admit Card 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्कालयाध्यक्ष द्वीतीय श्रेणी के लिए आयोजित की जाने वाली संवीक्षा परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। राजस्थान वेटेरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन ग्रेड-2 पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2019 का आयोजन 2 अगस्त 2020 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और आरपीएससी पुस्कालयाध्यक्ष द्वीतीय श्रेणी संवीक्षा परीक्षा 2019 का आयोजन 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना है।
प्रवेश पत्र जारी करने से सम्बन्धित नोटिस
पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
लाइब्रेरियन ग्रेड – 2 के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
ऐसे करें डाउनलोड
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स (जी2सी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी सम्बन्धित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ने पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्कालयाध्यक्ष द्वीतीय श्रेणी के लिए आयोजित की जाने वाली संवीक्षा परीक्षाओं का आयोजन 29 अप्रैल 2020 को किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इन परीक्षाओं को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर 30 मार्च 2020 को जारी किया गया था।
अक्टूबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पुस्कालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी के लिए अक्टूबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों के लिए और पुस्कालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी के 12 पदों के लिए भर्ती की जानी है।