Move to Jagran APP

REET 2020: राजस्थान पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, उम्मीदवार फटाफट करें चेक

REET 2020 राजस्थान पात्रता परीक्षा रीट 2020 ( Rajasthan Eligibility Examination For Teachers) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। ताजा अपडेट के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से होने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा सकती है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 26 Dec 2020 10:29 AM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2020 10:53 AM (IST)
REET 2020: राजस्थान पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, उम्मीदवार फटाफट करें चेक
REET 2020: राजस्थान पात्रता परीक्षा, रीट 2020 ( Rajasthan Eligibility Examination For Teachers)

REET 2020: राजस्थान पात्रता परीक्षा, रीट 2020 ( Rajasthan Eligibility Examination For Teachers) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। ताजा अपडेट के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से होने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 31000 शिक्षकों की भर्ती की संख्या बढ़कर 32000 हो सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 282 सरकारी स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1000 नए पद स्वीकृत किए हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि ये अतिरिक्त भर्तियां रीट भर्ती परीक्षा के साथ जुड़ सकती है और पदों की संख्या बढ़ जाती है।

prime article banner

 राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए 31,000 शिक्षकों का चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा आयोजित किया जाएगा। वहीं लेक्चरर का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि REET परीक्षा 2020 के माध्यम से 31,000 में से कुल 6080 पद TSP क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी। रीट परीक्षा पहले 2 अगस्त को निर्धारित की गई थी। वहीं स्कूल लेक्चरर की परीक्षा सितंबर में निर्धारित की गई थी।

बता दें कि यह परीक्षा दो वर्षों से लंबित है। आमतौर पर हर साल एक या दो बार आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा पिछली बार 2018 में आयोजित की गई थी। उस वक्त परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसके बाद अगली परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा या रीट परीक्षा अब 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंध में हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31000 टीचर्स पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK