Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी में सिपाही भर्ती के 41520 पदों पर भर्ती का परिणाम हुआ घोषित

पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसके लिए कुल 2,27,6184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 10:13 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 11:01 PM (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी में सिपाही भर्ती के 41520 पदों पर भर्ती का परिणाम हुआ घोषित
उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी में सिपाही भर्ती के 41520 पदों पर भर्ती का परिणाम हुआ घोषित

लखनऊ, जेएनएन। यूपी पुलिस में 41520 पदों पर सिपाही भर्ती-2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। आरक्षी नागरिक पुलिस व आरक्षी पीएसी के 41520 पदों के लिए कुल 2276184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

loksabha election banner

पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार लिखित परीक्षा व दौड़ के आधार पर आरक्षी नागरिक पुलिस में कुल 23520 अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं, जिनमें 4703 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इसमें पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक और महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी में अव्‍वल रहे है।

इनमें अनारक्षित श्रेणी में 11761, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 6350, अनुसूचित जाति श्रेणी में 4939 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 470 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी प्रकार आरक्षी पीएसी में 1800 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जिनमें 106 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, 247 भूतपूर्व सैनिक व 22 होमगार्ड श्रेणी के हैं।

आरक्षी पीएसी में अनारक्षित श्रेणी में 9000, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 4860, अनुसूचित जाति श्रेणी में 3780 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 360 अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 40496 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जबकि मध्य प्रदेश के 104, बिहार के 617, उत्तराखंड के 36, राजस्थान के 85, हरियाणा के 146, दिल्ली के 31, झारखंड के चार व महाराष्ट्र का एक अभ्यर्थी चयनित हुआ है।

बोर्ड ने पुरुष- महिला वर्ग में परीक्षा के तीन-तीन टॉपरों का नाम भी जारी किया है। परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक पुत्र सतेंद्र मलिक पहले, सहारनपुर के राहुल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह दूसरे और जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज पुत्र दिनेश सरोज तीसरे स्थान पर रहे।

इसी तरह पुलिस में महिला सिपाहियों के पदों पर भर्ती की परीक्षा में बागपत की प्रिंसी पुत्री देशपाल सिंह पहले, इटावा की प्रीति पुत्री अजय कुमार दूसरे व बागपत की पलक सोलंकी पुत्री विनय सोलंकी तीसरे स्थान पर रहीं। बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, सदस्य सचिव दिपेश जुनेजा व सदस्य रेणुका मिश्रा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -> http://uppbpb.gov.in/ पर (आरक्षी नागरिक पुलिस एंव आरक्षी पीएसी के पद पर सीधी भर्ती -2018 का चयन परिणाम) पर घोषित नहीं किया गया है, लेकिन अभी यह लिंक खुल नहीं रहा।

दारोगा भर्ती-2016 का जल्द आयेगा रिजल्ट
उप्र भर्ती बोर्ड जल्द दारोगा भर्ती-2016 का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी में है। बताया गया कि 28 फरवरी से पूर्व परीक्षा परिणाम घोषित कराने की कसरत चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.