Move to Jagran APP

NTA Application Correction 2020: यूजीसी नेट समेत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की परीक्षाओं के फॉर्म में संशोधन शुरु, परीक्षा शहर बदलने का भी विकल्प

NTA Application Correction 2020 जो उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के शहरों को बदलना चाहते हैं वे फॉर्म करेक्शन के साथ सिटी च्वाइस में भी परिवर्तन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 10:51 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 10:52 AM (IST)
NTA Application Correction 2020: यूजीसी नेट समेत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की परीक्षाओं के फॉर्म में संशोधन शुरु, परीक्षा शहर बदलने का भी विकल्प
NTA Application Correction 2020: यूजीसी नेट समेत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की परीक्षाओं के फॉर्म में संशोधन शुरु, परीक्षा शहर बदलने का भी विकल्प

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA Application Correction 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट 2020 समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए किये गये आवेदन में सुधार ऑनलाइन किये जा सकते हैं। एनटीए अप्लीकेशन करेक्शन 2020 का विकल्प सोमवार 6 जुलाई से आरंभ हो चुका है और उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 15 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं। एनटीए अप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2020 के साथ ही साथ एजेंसी ने उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के शहर में परिवर्तन का भी विकल्प दिया है। जो उम्मीदवार अपने पूर्व में भरे गये परीक्षा केंद्र के शहरों को बदलना चाहते हैं वे सम्बन्धित परीक्षा के अपने अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के दौरान एग्जाम सिटी च्वाइस में भी परिवर्तन कर सकते हैं।

prime article banner

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षा केंद्र के शहर बदलने और अप्लीकेशन फॉर्म में अन्य करेक्शन का विकल्प उम्मीदवारों को कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवारों को हुई कठिनाईयों के मद्देनजर दिया गया है। जिन परीक्षाओं के लिए अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन और एग्जाम सिटी च्वाइस बदलने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है, उनमें इग्नू पीएचडी और ओपेनमैट (एमबीए) 2020, एआईईईए 2020, जेएनयूईई 2020, यूजीसी नेट जून 2020, ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 और एआईएपीजीईटी 2020 शामिल हैं।

एनटीए की विभिन्न परीक्षाओं के लिए अप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित परीक्षा के लिए निर्धारित पोर्टल पर विजिट करना होगा और अपने लॉगिन विवरणों के जरिए लॉनिग करके उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन, यदि कोई हो तो, और परीक्षा केंद्र शहर में परिवर्तन, यदि आवश्यक हो तो, कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए अप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2020 के लिए आवेदन शुल्क, यदि लागू होता है, भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम) से किया जा सकेगा।

आवेदन फॉर्म में परिवर्तन को लेकर एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.