Move to Jagran APP

NIRF Law Ranking 2021: देश के टॉप लॉ कॉलेजों की सूची जारी, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरु टॉप पर

NIRF Law Ranking 2021 एनआईआरएफ रैंकिंग में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने टॉप किया है। यह संस्थान रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं जबकि नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी दिल्ली एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 01:03 PM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 01:54 PM (IST)
NIRF Law Ranking 2021: देश के टॉप लॉ कॉलेजों की सूची जारी, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरु टॉप पर
NIRF Law Ranking 2021: एनआईआरएफ रैंकिंग में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने टॉप किया है।

NIRF Law Ranking 2021: एनआईआरएफ रैंकिंग में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने टॉप किया है। यह संस्थान रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं, जबकि नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी दिल्ली एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी कि गुरुवार, 9 सितंबर, 2021 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी कर दी है। सभी कैटेगिरी के लिए नेशनल इंस्ट्टीयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, एनआईआरएफ रैंकिंग (National Institutional Ranking Framework, NIRF rankings) जारी की गई है। वहीं अन्य श्रेणियों के साथ इस वर्ष नई श्रेणी के रिसर्च संस्थान के लिए शुरू किए गए हैं। सभी शीर्ष संस्थानों की रैंकिंग की पूरी सूची एनआईआरएफ की आधिकारिक साइट nirfindia.org पर उपलब्ध होगी।

loksabha election banner

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

 ये हैं देश के टॉप लॉ कॉलेज 

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी दिल्ली

एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद

द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडीशियल साइंसेज कोलकाता

बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी और पर्सेप्शन के पैरामीटर्स पर दी जाती है। यह रैंकिंग कुल 10 श्रेणियों के लिए जारी की जाती है। इनमें विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, कॉलेज, प्रबंधन, फार्मेसी,मेडिकल, वास्तुकला, डेंटल और कानून है। वहीं टॉप 10 संस्थानों की बात करें तो पहला स्थान आईआईटी मद्रास ने हासिल किया है। इसके अलावा आईआईएससी बैंगलोर दूसरे, आईआईटी बॉम्बेतीसरे और चौथे नवंबर पर आईआईटी दिल्ली है। वहीं

कानपुर और आईआईटी खड़गपुर है।

पिछले साल ये कॉलेज थे टॉप पर 

बेंगलुरु का नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (National Law School of India University, NLSIU) पिछले साल यानी कि 2020 में देश का सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज था। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के तहत जारी शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली तीसरे स्थान पर नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद और चौथे स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर रहा था। वहीं पांचवे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.