Move to Jagran APP

NLU Delhi: दिल्‍ली के National Law University में ग्रेजुएशन के छात्रों को मिली 100% फाइनल प्लेसमेंट

NLU Delhi नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में 2019 में ग्रेजुएशन करने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस वर्ष 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड हासिल किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 11 Jun 2019 11:35 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 09:08 AM (IST)
NLU Delhi: दिल्‍ली के National Law University में ग्रेजुएशन के छात्रों को मिली 100% फाइनल प्लेसमेंट
NLU Delhi: दिल्‍ली के National Law University में ग्रेजुएशन के छात्रों को मिली 100% फाइनल प्लेसमेंट

नई दिल्‍ली, जेएनएन। NLU Delhi: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में 2019 में ग्रेजुएशन करने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस वर्ष 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड हासिल किया है। इस साल भर्ती प्रक्रिया में 41 छात्रों ने भाग लिया था। जबकि पिछले साल 38 छात्रों ने भाग लिया गया, जबकि एनएलयू से 19 छात्रों को भर्ती किया गया था।

loksabha election banner

इस साल लगभग 20 छात्रों को शीर्ष कॉर्पोरेट कानून फर्मों द्वारा उठाया गया था, जबकि विदेशी फर्मों में चार प्रशिक्षण अनुबंधों में रखा गया था। इस वर्ष का सबसे बड़ा भर्ती करने वाला ट्राइगल था जिसने कुल पांच छात्रों को काम पर रखा। उसके बाद खेतान एंड कंपनी ने चार छात्रों को चुना।

अन्य लोकप्रिय भर्ती करने वालों में एस एंड आर के सहयोगी शामिल हैं, जिन्होंने तीन छात्रों को रखा। वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स, सिरिल अमरचंद मंगलदास, एल एंड एल पार्टनर्स ने 2-2 छात्रों को काम पर रखा है। पी एंड ए लॉ ऑफिसेज और तलवार ठाकोर एंड एसोसिएट्स ने एक प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया।

इसके अलावा, एनएलयू दिल्ली के छात्रों को यूके पाउंड की कुल राशि का भुगतान करने वाले चार विदेशी प्रशिक्षण अनुबंध का एक शानदार पुरस्कार मिला, जो विदेशी कंपनियों हर्बर्ट स्मिथ फ्रीहिल्स और लिंक्लेटर्स में समान रूप से विभाजित था। 

कुल 13 छात्र निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट हाउस के लिए भर्ती किए गए, जबकि 4 छात्र पीएसयू और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए भर्ती किए गए। कुल बैच की ताकत 78 छात्रों की है, जिनमें से शेष छात्र गैर-कॉर्पोरेट नौकरियों में भर्ती होने का प्रयास करेंगे। वहीं अन्‍य छात्र लंदन में ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और स्कूल ऑफ ओरिएंटल और अफ्रीकी अध्ययन (एसओएएस) जैसे विश्‍वविद्यालयों में एलएलएम में भर्ती होने का प्रयास करेंगे। 

कुछ छात्रों ने भर्ती समन्वय समिति (आरसीसी) के अनुसार, अमेरिकन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ द्वारा प्रदान की गई एलएमसी फैलोशिप जैसे पीआरएस और आर्थर सी हेल्टन फेलोशिप से छात्रवृत्ति हासिल की। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.