Move to Jagran APP

Delhi University Entrance Test (DUET) Result: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Delhi University Entrance Test (DUET) Result जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Published: Mon, 22 Jul 2019 01:41 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 01:41 PM (IST)
Delhi University Entrance Test (DUET) Result: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
Delhi University Entrance Test (DUET) Result: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi University Entrance Test (DUET) Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( The National Testing Agency -NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (DUET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह M.Ed., MA Applied Psychology, MA Sociology and BA (Honours) Humanities & Social Sciences के लिए 5, 6 और 7 जुलाई 2019 को आयोजित परीक्षाओं का रिजल्ट है। इन परीक्षाओं में कुल 7,500 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। वहीं, इससे पहले 16 जुलाई को LLB, BTech, B.Ed. and BA Multimedia and Mass Communication जैसे कोर्स का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

loksabha election banner

DUET Result 2019 ऐसे करें चेक-

Step 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Step 2: अब DUET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

Step 4: आपका DUET 2019 रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

Step 5: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

बता दें कि इस बार DUET के लिए कुल 2,22,860 उम्मीदवारों ने राजिट्रेशन कराया था। इसके बाद छह दिनों में 18 पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा के दौरान निगरानी बरतने के लिए CCTV का इस्तेमाल किया गया था। परीक्षा केंद्र में कुल 9000 सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया गया। वहीं, मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर का भी उपयोग किया गया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.