नोएडा, ऑनलाइन डोस्क। BECIL NOIDA Recruitment 2019: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited- BECIL) दिल्ली से सटे नोएडा में बंपर भर्तियां करने जा रहा है। यह भर्तियां एमवीवीएनएल यानी मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड में होने जा रही हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। MVVNL में 3895 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर, 2019 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 18 नवंबर, 2019 तक का समय है।
बेसिल स्किल्ड मैन पावर और अन-स्किल्ड मैन पावर के लिए यह भर्ती करने जा रहा है। जिन पर आठवीं से लेकर आईआईटी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ये तारीखें रखें याद (Important Dates)-
ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख- 08 नवंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 18 नवंबर, 2019
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख- 19 नवंबर से 22 नवंबर, 2019 तक
पदों का विवरण (Vacancy Details of BECIL)-
स्किल्ड मैन पावर- 1402
अन-स्किल्ड मैन पावर- 2493 पद
सैलरी (Salary)-
स्किल्ड मैन पावर- 9,381.06 रुपये
अन-स्किल्ड मैन पावर- 7,613.42 रुपये
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)-
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-
अन-स्किल्ड मैन पावर: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल में कम से कम एक साल का अनुभव होना भी आवश्यक है।
स्किल्ड मैन पावर: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल आइटीआइ/डिप्लोमा और इलेक्ट्रिकल में कम से कम एक साल का अनुबव होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)-
उम्मीदवार की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन (How to Apply)-
उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.beciljobs.com है जहां पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ उम्मीदवार को शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी जमा करनी होंगी। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 08 नवंबर से 18 नवंबर, 2019 तक का समय है।
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO