Move to Jagran APP

UP Board Result 2019: गौतमबुद्ध नगर में अंजलि 12वीं तो 10वीं में रमनदीप-निशांत ने किया टॉप

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में 90.3 फीसदी अंक प्राप्त कर इंडो पब्लिक स्कूल मंडी श्याम नगर के छात्र रमनदीप व डीसीएसएम देवी ग्यानदीप इंटर कॉलेज के छात्र निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से जिले में टॉप किया तो वहीं

By Edited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 07:05 PM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2019 08:10 PM (IST)
UP Board Result 2019: गौतमबुद्ध नगर में अंजलि 12वीं तो 10वीं में रमनदीप-निशांत ने किया टॉप
UP Board Result 2019: गौतमबुद्ध नगर में अंजलि 12वीं तो 10वीं में रमनदीप-निशांत ने किया टॉप

नोएडा [पंकज मिश्रा]UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में 90.3 फीसदी अंक प्राप्त कर इंडो पब्लिक स्कूल मंडी श्याम नगर के छात्र रमनदीप व डीसीएसएम देवी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के छात्र निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से जिले में टॉप किया तो वहीं 83 फीसदी अंकों के साथ शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि परमार ने जिले में बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

loksabha election banner

परीक्षा में नकल को लेकर सख्ती का असर परिणाम में साफ तौर पर देखने को मिला है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष न सिर्फ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम फीसद में गिरावट आई है बल्कि टॉपर्स के प्राप्तांक में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष हाईस्कूल के टॉपर ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे तो इस बार 90 फीसदी अंक प्राप्त कर दोनों छात्र संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।

वहीं इंटरमीडिएट में पिछले वर्ष की टॉपर छात्रा अंजलि शर्मा ने 89 फीसदी अंक प्राप्त किए थे तो इस वर्ष की टॉपर अंजलि परमार 83 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। परीक्षार्थियों में शनिवार को सुबह से परीक्षा परिणाम जानने को लेकर बेचैनी थी।

हाईस्कूल के टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची

रमनदीप- इंडो पब्लिक स्कूल मंडी श्याम नगर- 90

निशांत ठाकुर- डीसीएसएम देवी ग्यानदीप इंटर कॉलेज- 90

राज गौतम- डीसीएसएम देवी ग्यानदीप इंटर कॉलेज- 89

शिवम कुमार- श्री दयानंद इंटर कॉलेज बंबावड़- 89

प्रतिक्षा- जीजीआईसी नोएडा होशियारपुर- 88

विकाश नागर- एसडीएमस इंटर कॉलेज नवादा- 88

निधि- एसडीएस इंटर कॉलेज नवादा- 88

अब्दुल अहमद- एमबी इंटर कॉलेज दादरी- 88

यश छोंकर- आदर्श इंटर कॉलेज रन्हेंरा- 88

प्राची नेगी- यश मेमोरियल स्कूल बिशनपुरा- 88

अमन कुमार- नव सिसारसी स्कूल- 88

तनीश त्यागी- एसबीएम इंटर कॉलेज रबूपुरा- 88

रोशनी- बोध मिशन ग‌र्ल्स हाईस्कूल कल्लूपुरा- 88

रानी- इंडो पब्लिक स्कूल मंडी श्याम नगर- 88

मोतीलाल साहू- बदामी देवी इंटर कॉलेज बिसरख- 88

आदित्य सिंह- बीएल इंटर कॉलेज दनकौर- 87

हरिष्ठा गौर- सेठ तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर- 87

सोनू कुमार- यश मेमोरियल स्कूल बिशनपुरा- 87

शिवम नागर- विद्या देवी इंटर कॉलेज- मकनपुर 87

कोमल यादव- पटेल इंटर कॉलेज अस्तौली- 87

इंटरमीडिएट के टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची

अंजलि- परमार शांति देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज- 83

मांशी- जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर- 82

नेहा प्रतिहस्ता एसबीएस इंटर कॉलेज सूरजपुर- 82

शिवानी शर्मा- श्री राम मॉडल इंटर कॉलेज थोरा- 82

राबिया- वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी- 81

मांशी- शिवराज इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर- 81

निशिता- अतरस जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर- 81

कंचन- देव बालिका इंटर कॉलेज खेड़ी- 81

सिपी पंडित- शालिगराम इंटर कॉलेज हबीबपुर 81

काजल- एसबीएस इंटर कॉलेज सूरजपुर 81

चंचल- वीएसपी इंटर कॉलेज रनोली लतीफपुर-81

मूल चंद- आरएसएस इंटर कॉलेज बिसाहड़ा- 81

दिल्ली- NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.