Move to Jagran APP

Maharashtra SSC, HSC Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं,12वीं की परीक्षा तिथियों पर किया बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स

Maharashtra SSC HSC Exams 2022 MSBSHSE 10वीं 12वीं की थ्योरी परीक्षा की तारीख पहले ही दिसंबर 2021 में जारी की जा चुकी हैं। परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही सभी को सूचित किया गया था कि परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी

By Nandini DubeyEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 03:56 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 02:27 PM (IST)
Maharashtra SSC, HSC Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं,12वीं की परीक्षा तिथियों पर किया बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स
Maharashtra SSC, HSC Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Maharashtra SSC, HSC Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन, (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, MSBSHSE) की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी, 2022 से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगी। इसके तहत, कक्षा 10 की परीक्षा 25 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक और कक्षा 12 की परीक्षा 14 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। छात्र कृपया ध्यान दें कि, स्थानीय मीडिया के अनुसार एक विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे में 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार से भ्रमित न हों, बल्कि थ्योरी और प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी ताजा जानकारी के लिए केवल  ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें। 

loksabha election banner

MSBSHSE 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा की तारीख पहले ही दिसंबर, 2021 में जारी की जा चुकी हैं। परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही सभी को सूचित किया गया था कि परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स, महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी परीक्षा 2022 प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस बार MSBSHSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 36 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं सभी स्कूल COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए इन परीक्षाओं को आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिन ही महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने 24 जनवरी, 2022 से प्री-प्राइमरी से 12वीं तक सभी के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने यह फैसला पैरेंट्स एसोसिएशन की मांग और स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए लिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.