Move to Jagran APP

घर बैठे एग्जाम की प्रैक्टिस करने में हो रही है परेशानी तो यहां जानिए ट्रिक्स

Lockdown India लॉकडाउन में अगर प्रैक्टिस या फिर स्टडी मैटीरियल्स के लिए मदद की जरूरत है तो इन एप्लिकेशंस को ट्राई किया जा सकता है...

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 01:35 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 01:35 PM (IST)
घर बैठे एग्जाम की प्रैक्टिस करने में हो रही है परेशानी तो यहां जानिए ट्रिक्स
घर बैठे एग्जाम की प्रैक्टिस करने में हो रही है परेशानी तो यहां जानिए ट्रिक्स

नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप अलग-अलग एग्जाम्स से संबंधित प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल, क्विज प्रैक्टिस या मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो इन एप्लिकेशंस को आजमा सकते हैं। इसका लाभ मेडिकल एग्जाम से लेकर एनडीए, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, सेंट्रल और स्टेट लेवल एग्जाम की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स उठा सकते हैं...

loksabha election banner

मेडिकल एग्जाम: प्रि-पीजी- प्रिप एप्लिकेशन को मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिहाज से डेवलप किया गया है। जो स्टूडेंट घर बैठे मेडिकल एग्जाम्स जैसे कि नीट, एम्स पीजी, पीजीआइ, जेआइपीएमइआर एंट्रेंस की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यहां 75 हजार रुपये से अधिक मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चंस (एमसीक्यू) प्रैक्टिस के लिए दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर नीट पीजी टेस्ट की सुविधा है, जिसमें सब्जेक्ट वाइज, मिनी और फुल मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल डेली रिवीजन के लिए भी किया जा सकता है। इसमें एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, ईएनटी, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबॉयोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि जैसे सब्जेक्ट को कवर किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें फ्री डेली नीट टेस्ट सीरीज, क्वैश्चन बैंक, इमेज बेस्ड क्वैश्चंस, एडप्टिव टेस्ट, परफॉर्मेंस एनालिटिक्स, डिस्कशन बोर्ड आदि दिए गए हैं। इसे एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

सिविल सर्विसेज: इस एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स आइएएस यूपीएससी सिविल सर्विसेज एप्लिकेशन की मदद ले सकते है। इसकी अच्छी बात यह है कि ऑफलाइन मोड में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। करेंट अफेयर्स और न्यूज अपडेट की तैयारी के लिए भी इसकी मदद ली जा सकती है। यहां पर द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, पीआइबी आदि के न्यूज मिल जाएंगे। यह तैयारी के लिहाज से उपयोगी साबित हो सकता है। यह बैंक पीओ, एसबीआइ, एसएससी आदि की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी काफी उपयोगी है। यहां आपको हर दिन एक फ्लैशकार्ड मिलेगा, जिसे न्यूजकाड्र्स भी कहा जाता है। न्यूजकार्ड का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है। खासकर जीएस पार्ट की तैयारी में इससे मदद मिल सकती है। इस एप को एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

एनडीए एंट्रेंस: नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी के एग्जाम की तैयारी के लिए एनडीए एंट्रेंस एग्जाम प्रि. यूजफुल एप्लिकेशन हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी सेक्शन से रिलेटेड मॉक टेस्ट दिए गए हैं। एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट बहुत जरूरी होता है। इससे आपको अपने मजबूत और कमजोर पक्ष को आंकने का मौका मिल जाता है। इसमें अलग-अलग सेक्शन और टॉपिक वाइज टेस्ट दिए गए हैं। आप फोरम में हिस्सा लेकर तैयारी करने वाले अन्य स्टूडेंट्स से भी डिस्कशन कर सकते हैं। इसमें मैथमेटिक्स से अर्थमेटिक्स, मैंसुरेशन, अल्जेब्रा, ट्रिग्नोमैट्री और स्टैटिस्टिक्स को कवर किया गया है, वहीं जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए फिजिक्स, जनरल साइंस, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, ज्योग्राफी और इंग्लिश के सिलेबस को कवर किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

सीडीएस एग्जाम: अगर आप कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो सीडीएस एग्जाम एप को ट्राई कर सकते हैं। यहां पर एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों का बड़ा डाटा बेस है, जो प्रैक्टिस के लिहाज से काफी उपयोगी हो सकता है। यहां पर अलगअलग सब्जेक्ट्स से जुड़े 20 हजार से अधिक सवाल दिए गए हैं। इसके साथ, प्रैक्टिस से लिए यहां पिछले कुछ वर्षों के क्वैश्चंस-आंसर भी मिल जाएंगे, जिससे तैयारी और ट्रेंड को समझने में आसानी होगी। इसमें इंडिया-वल्र्ड इवेंट के साथ साइंस, डे-टु-डे जीके, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, इंग्लिश, इंडियन पॉलिटी, बेसिक इकोनॉमिक्स ऐंड कॉमर्स, इंडियन फ्रीडम मूवमेंट, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन ज्योग्राफी आदि पर फोकस किया गया है। यहां पर क्वैश्चंस क्विज फॉर्मेट में मिलेंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

पीओ एग्जाम: बैंक पीओ एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो एसबीआइ पीओ कंप्लीट प्रिपरेशन की मदद ले सकते हैं। इसमें आपको स्टडी मैटीरियल के साथ प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। प्रैक्टिस सेट्स पिछले वर्षों के क्वैश्चंस पर आधारित हैं। प्रिलिमिनरी एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज से 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 सवाल पूछे जाते हैं। इस एप में तैयारी के लिए फाइनेंशियल अवेयरनेस, बैंकिंग अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, मैथ ट्रिक्स, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर नॉलेज, बैंकिंग टर्म आदि मिल जाएंगे।

मॉक टेस्ट से लें मदद : बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, सेंट्रल और स्टेट लेवल जैसे एग्जाम्स की तैयारी करने के लिए मॉक टेस्ट का बड़ा महत्व होता है। यहां पर आप क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज से संबंधित मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं, जैसे कि: एग्जाम प्रिपरेशन एप: यह एप्लिकेशन फ्री लाइव क्लास और मॉक टेस्ट के लिए है। आप बैंक, रेलवे, यूपीएससी किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी क्यों न कर रहे हों, यहां पर आपको सभी तरह के एग्जाम्स से जुड़े मॉक टेस्ट मिल जाएंगे। आप चाहें, तो सब्जेक्ट वाइज फुल लेंथ मॉक टेस्ट दे सकते हैं या समय कम है, तो फिर शॉर्ट ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन तैयारी: आइबीपीएस, एसएससी, यूपीएससी आदि एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स यहां मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। यहां पर भी सेक्शन वाइज फुल लेंथ ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा है। यह भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.