Move to Jagran APP

COVID-19 के खिलाफ जागरण न्यू मीडिया की UNODC संग अनूठी पहल, वेबिनार सीरीज के माध्यम से करेंगे जागरूक

JNM – UNODC COVID-19 Webinar Series जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) ने यूनाइटेड नेशन्स ड्रग्स एंड क्राइम ऑफिस (UNODC) के साथ मिलकर वेबिनार सीरीज़ की शुरुआत की है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 04:06 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 04:06 PM (IST)
COVID-19 के खिलाफ जागरण न्यू मीडिया की UNODC संग अनूठी पहल, वेबिनार सीरीज के माध्यम से करेंगे जागरूक
COVID-19 के खिलाफ जागरण न्यू मीडिया की UNODC संग अनूठी पहल, वेबिनार सीरीज के माध्यम से करेंगे जागरूक

JNM – UNODC COVID-19 Webinar Series: देश ही नहीं पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। हर दिन दुनिया में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस वायरस के खिलाफ जब तक कि कोई वैक्सीन या दवा बनकर तैयार नहीं हो जाती ,तब तक इससे बचने के लिए देश-दुनिया भर में तरह-तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही इस वायरस की वजह से शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों पर पड़ने वाले संकट से उबरने के लिए भी हल खोजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में दैनिक जागरण के डिजिटल प्लेटफॉर्म जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) ने भी एक पहल की है। जागरण न्यू मीडिया ने यूएनओडीसी, यूनाइटेड नेशन्स ड्रग्स एंड क्राइम ऑफिस (United Nations Office on Drugs and Crime) के साथ मिलकर शिक्षा पर एक वेबिनार सीरीज़ की शुरुआत की है। इसका पहला सेशन हाल ही में समाज के कमजोर वर्गों पर कोविड -19 के प्रभाव पर आयोजित किया गया। 

loksabha election banner

इस सीरीज के माध्यम से शिक्षकों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जहां वे सभी एक साथ मिलकर कोविड - 19 से जुड़ी चुनौतियों पर मंथन कर सकें और कुछ सकरात्मक हल निकाल सकें। वहीं इस वेबिनार सीरीज़ का विषय है “कोविड -19 प्रतिक्रिया: कमजोर वर्गों पर प्रभाव, उभरते जोखिम और सतत विकास लक्ष्य (SDGs)”। इसी सीरीज में कोविड-19 से पैदा हुए हालातों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कैसे इस संकट से निजात मिल सकती है, इस मुद्दे पर भी मंथन किया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से युवा वर्ग की शिक्षा, साइबर क्राइम और ऑनलाइन सुरक्षा तथा लिंग आधारित विभिन्न मामलों पर चर्चा की जायेगी। 

हाल ही में इसका पहला सेशन सेशन जागरण न्यू मीडिया के एजुकेशन और करियर पोर्टल जागरणजोश.कॉम पर आयोजित किया गया था। इसमें यूएनओडीसी के प्रतिनिधियों के साथ कई शिक्षाविद और नीति निर्माता भी शामिल हुए थे। इस सेशन की जागरणजोश.कॉम के कंटेंट हेड परीक्षित भारद्वाज ने की थी। वहीं उनके साथ इस वेबिनार में समर्थ पाठक (कम्युनिकेशन ऑफिसर और फोकल प्वाइंट - न्याय के लिए शिक्षा पहल, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय, यूएनओडीसी), डॉ. सुरुचि पंत (डिप्टी रिप्रेजेन्टेटिव, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय कार्यालय, यूएनओडीसी), डॉ. अमरेंद्र बेहेरा (जॉइंट डायरेक्टर, सीआईईटी, एनसीईआरटी), श्री अशोक पांडेय (डायरेक्टर, अहल्कॉन ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज़, नई दिल्ली), सुश्री गीता जयंत (प्रिंसिपल, दी लिगेसी स्कूल, बेंगलुरु), सुश्री परमजीत ढिल्लों (प्रिंसिपल, कमला नेहरु पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा, पंजाब) सहित आदि लोग मौजूद रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.