Move to Jagran APP

JAM 2020 के फार्म भरते समय हो गई है गलती तो ना हो परेशान, ऐसे होगा समाधान

आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) ने JAM 2020 के सभी छात्रों के लिए सुधार सुविधा (correction facility) प्रदान की है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Sat, 19 Oct 2019 09:23 AM (IST)Updated: Sat, 19 Oct 2019 09:41 AM (IST)
JAM 2020 के फार्म भरते समय हो गई है गलती तो ना हो परेशान, ऐसे होगा समाधान
JAM 2020 के फार्म भरते समय हो गई है गलती तो ना हो परेशान, ऐसे होगा समाधान

नई दिल्ली, जेएनएन। JAM 2020 परीक्षा में जिस छात्र ने भी कुछ गलत फार्म भर दिया है, तो वह इसको सही कर सकता है। आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। अब आइआइटी कानपुर ने सभी छात्रों के लिए सुधार सुविधा (Correction facility) प्रदान की है। अगले साल आयोजित होने वाली IIT JAM 2020 आवेदन पत्र भरते समय कुछ गलत विवरण दर्ज करने वाले उम्मीदवार अब उन विवरणों में सुधार कर सकते हैं।

loksabha election banner

28 अक्टूबर से पहले करना होगा सुधार

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सुधार के लिए केवल कुछ विवरणों में अनुमति दी गई है। 28 अक्टूबर से पहले सभी उम्मीदवारों को ये सुधार करने होंगे। इसके अलावा ये सुधार केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अपने आवेदन पत्र में आवेदन किया है और अंतिम तिथि से पहले शुल्क का भुगतान किया है। इन  सभी बदलावों को सभी वर्गों के लोग ठीक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसको ठीक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 

फार्म भरने की आखिरी तारीख 

इससे पहले JAM 2020 के एप्लिकेशन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर थी। अधिकारियों की तरफ से इसकी समयसीमा 9 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी। वहीं इस आवेदन की फीस भरने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रही। 

जनवरी में जारी होगा एडमिट कार्ड 

JAM 2020 की परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित होगी। 7 जनवरी को इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान अपने एडमिट कार्ड की 2 कॉपी एग्जाम सेंटर तक लेकर जाना अनिवार्य है। इसके अलावा एडमिट कार्ड के पीछे लिखे सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ने होंगे।

 यह भी पढ़ें: HTET 2019: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, जल्दी करें

यह भी पढ़ें: BSF Constable Answer Key 2019: बीएसएफ कॉन्सेटबल परीक्षा आंसर की जारी, इस तरह करें चेक

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली अस्टिटेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती, नहीं होगी लिखित परीक्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.