Move to Jagran APP

ISRO Recruitment 2019: यहां है साइंटिस्ट बनने का मौका, इस तारीख तक कर दें आवेदन

ISRO Recruitment 2019 इसरो की तरफ से 15 अक्टूबर 2019 को भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। जो उम्मीदवार इसरो में नौकरी करना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 02:16 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 02:16 PM (IST)
ISRO Recruitment 2019: यहां है साइंटिस्ट बनने का मौका, इस तारीख तक कर दें आवेदन
ISRO Recruitment 2019: यहां है साइंटिस्ट बनने का मौका, इस तारीख तक कर दें आवेदन

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इसरो (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने अपने यहां साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसरो की तरफ से 15 अक्टूबर, 2019 को भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। जो उम्मीदवार इसरो में नौकरी करना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 327 पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी के पदों पर इलैक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनालाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 04 नवंबर, 2019 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से जरूर पढ़ लें।

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)-

जो उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस में बीटेक/बीई कोर्स पूरा कर चुके हैं वे इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार फर्स्ट क्लास (कम से कम 65 फीसद अंक या CGPA 6.84/10) के साथ बीटेक या बीई पास करना जरूरी है।

आयु सीमा (Age Limit)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं पूर्व कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ISRO Recruitment 2019: पदों का विवरण-

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 131 पद

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (मौकेनिकल)- 135 पद

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (कंप्यूटर साइंस)- 58 पद

साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (इलेक्ट्रॉनिक्स- ऑटोनोमस बॉडी)- 03 पद

ISRO Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • करियर टैब पर क्लिक करें।
  • अब ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब यहां मौजूद ISRO Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब संबंधित पोस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी सभी जानकारियां लिखकर और शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई के चालान के जरिए भी कर सकते हैं।

बता दें कि जो उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या ऑटोनोमस बॉडी के अंतर्गत काम कर रहे हैं उन्हें 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' जमा करना होगा। उन्हें अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (ICRB), इसरो हेडक्वार्टर, अंतरिक्ष भवन, न्यू बेल रोड, बेंगलुरु- 560094 पर ऑनलाइन आवेदन खत्म होने के दो हफ्तों के अंदर जमा कराना होगा। 18 नवंबर, 2019 के बाद सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.