Move to Jagran APP

दिल्ली में INMA का दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव 2019 शुरू, आयोजित किए गए प्री कांफ्रेंस सेमिनार

INMA South Asia Media Festival 2019 इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (INMA) 18 से 22 नवंबर 2019 तक दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव के 2019 संस्करण की मेजबानी कर रहा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 09:28 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:28 PM (IST)
दिल्ली में INMA का दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव 2019 शुरू, आयोजित किए गए  प्री कांफ्रेंस सेमिनार
दिल्ली में INMA का दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव 2019 शुरू, आयोजित किए गए प्री कांफ्रेंस सेमिनार

नई दिल्‍ली, जेएनएन। INMA South Asia Media Festival 2019: इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (INMA) 18 से 22 नवंबर 2019 तक दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव के 2019 संस्करण की मेजबानी कर रहा है। नई दिल्ली में चार दिवसीय महोत्सव क्षेत्र के प्रिंट और डिजिटल मीडिया पारिस्थितिकी तंत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं का पता लगाने, समझने, विकसित करने और मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

loksabha election banner

दक्षिण एशिया मीडिया महोत्सव 2019 - कार्यक्रमों के बारे में एक नजर

कार्यक्रम के रूप में INMA ने 18 और 19 नवंबर 2019 को नई दिल्ली मीडिया इनोवेटर्स के दो दिवसीय अध्ययन दौरे का आयोजन किया। आज INMA द्वारा कई सेमिनार आयोजित किए गए जिसमें अंडरस्‍टैंडिंग द कंजयूमर इंकोसिस्‍टम और द इवाल्विंग स्‍टोरी फॉर एडवरटाइजिंग एंड टेक्‍नोलॉजी टॉपिक में चर्चा की गई। 21 और 22 नवंबर 2019 को 13 वें वार्षिक दक्षिण एशिया समाचार मीडिया सम्मेलन नई दिल्ली के इंपीरियल में आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव के हिस्‍से के रूप में  प्री कांफ्रेंस सेमिनार  में 'डीप डाइव इन टू द कंज्यूमर इकोसिस्टम' और 'स्पीयरहेडिंग चेंजिंग वाया एडवरटाइजिंग एंड टेक्नोलॉजी' के विषयों पर चर्चा की गई। पहला सेमिनार कंज्यूमर इकोसिस्टम और उसको प्रभावित करने वाले विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहा। एमएक्‍सएम ( MxM India) के प्रधान संपादक / सीईओ प्रद्युम्न माहेश्वरी द्वारा संगोष्ठी का संचालन किया जा रहा है जो इस विषय पर चर्चा को और विस्‍तार देंगे।

संगोष्ठी का एक सत्र 'इम्‍पैक्‍ट ऑफ सोशियो कलचरल पैटर्न ऑन कंजंप्‍सन एंड न्‍यूज ब्रांड' (सामग्री का उपभोग और समाचार ब्रांडों पर सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतिमानों के प्रभाव) में कई प्रभावशाली वक्‍ता शामिल थे, जिसमें समूह के मुख्य रणनीति अधिकारी एस सुब्रमण्येश्वर, मुलेन लोव लिंटा ग्रुप, ट‍ि्वटर और न्‍यूज मीडिया पार्टनरशीप की प्रमुख अमृता त्रिपाठी और एचटी मीडिया लिमिटेड के एसएमओ राजन भल्‍ला ने अपने विचार रखे।

संगोष्ठी में के दूसरे चरण में वीडियो की खपत बढ़ने पर 'हाउ मोबाइल एंड वीडियो जर्नलिज्‍म आर ड्राइविंग ए कल्‍चर चेंज' विषय पर चर्चा की गई। सेमिनार के मॉडरेटर प्रद्युम्न माहेश्वरी ने जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, स्‍ट्रेटजी, बिजनेस डेवलपमेंट एंड ब्रांड बसंत राठौर, फेसबुक की न्यूज पार्टनरशिप इंडिया से जुड़ीं तीथि शर्मा, एबीपी प्राइवेट लिमिटेड, एजुकेशन प्रतिभा के सीईओ सुप्रियो सिन्हा और एनडीटीवी 24 x 7 के एक्‍जक्‍यूटिव प्रोडूयसर शितिज कुमार गुप्ता को भी इस विषय पर चर्चा के लिए शामिल किया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.