Move to Jagran APP

IIMC में शुरू होने जा रहे हैं ये 3 नए पीजी कोर्स, न्यू मीडिया को भी मिली जगह

आइआइएमसी की तरफ से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करते हुए केंद्र सरकार द्वारा संस्थान को दिए गए डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्टेटस के तहत लिया गया फैसला है।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:43 AM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 04:04 PM (IST)
IIMC में शुरू होने जा रहे हैं ये 3 नए पीजी कोर्स, न्यू मीडिया को भी मिली जगह
IIMC में शुरू होने जा रहे हैं ये 3 नए पीजी कोर्स, न्यू मीडिया को भी मिली जगह

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (Indian Institute of Mass Communication- IIMC) ने आगामी अकादमिक सत्र से तीन पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। इनमें नया मीडिया, स्वास्थ्य संचार और संचार शासन जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। आइआइएमसी की तरफ से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करते हुए केंद्र सरकार द्वारा संस्थान को दिए गए डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्टेटस के तहत लिया गया फैसला है।

loksabha election banner

बुधवार को संस्थान की 141वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में डीम्ड यूनिवर्सिटी पर समीक्षा की गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। इसमें मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय भी मौजूद थे। संस्थान के महानिदेशक केएस धतवाल भी बैठक में उपस्थित रहे। साथ ही बैठक में एक प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया जिसके तहत आयुष मंत्रालय के साथ करार पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

जानें IIMC के बारे में-

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास क्मूयनिकेशन (Indian Institute of Mass Communication- IIMC) पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित संस्थान है जिसकी स्थापना 17 अगस्त, 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी। आइआइएमसी के पांच रीजनल हेडक्वार्टर्स हैं जो नई दिल्ली (New Delhi), एजावल (मिजोरम), अमरावती (महाराष्ट्र), धनकानल (ओडिशा), जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) और कोट्टायम (केरल) में मौजूद हैं। आइआइएसमी में प्रिंट पत्रकारिता (Print Journalism), फोटो पत्रकारिता (Photo Journalism), रेडियो पत्रकारिता (Radio Journalism), टेलीविजन पत्रकारिता (Television Journalism), डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन (Development Communication), कम्यूनिकेशन रिसर्च (Communication Research), एडवरटाइजिंग (Advertising) और पब्लिक रिलेशंस (Public Relations) से जुड़े कोर्स करवाए जाते हैं। इसके अलावा कई शॉर्ट-टर्म कोर्सेज (Short Term Courses) भी यहां करवाए जाते हैं। आइआइएमसी में छात्रों को दाखिला लिखित परीक्षा (Written), ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर दिया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.