Move to Jagran APP

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षा समारोह, मेडल पाकर खिल उठे चेहरे

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षा समारोह में 28 छात्र-छात्राओं को गोल्ड व 28 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

By Edited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 08:39 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 10:21 AM (IST)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षा समारोह, मेडल पाकर खिल उठे चेहरे
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षा समारोह, मेडल पाकर खिल उठे चेहरे

देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षा समारोह में 28 छात्र-छात्राओं को गोल्ड व 28 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। जबकि 25 को ब्रॉन्ज व 27 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। समारोह में वर्ष 2017 व 2018 के 2103 छात्र-छात्राओं को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गई। 

loksabha election banner

समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी. सहस्त्रबुद्धि ने गोल्ड मेडल विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में 65 फीसद से अधिक छात्राएं हैं। दीक्षा समारोह में प्रख्यात रेसलर बबीता फोगाट को ग्राफिक एरा का स्पो‌र्ट्स एंबेस्डर बनाया गया। 

रेमन मैग्सैसे व पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात पर्यावरणविद एमसी मेहता व अंतरराष्ट्रीय कोच महावीर सिंह फोगाट को विवि ने पीएचडी की मानद उपाधि से अलंकृत किया। समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) कमल घनशाला ने कहा कि शोध को किताबों तक सीमित रखने के बजाय धरातल पर उतारा जाना चाहिए। कार्य और मेहनत से साफ है कि अगले कुछ वर्षो में विवि के 70 फीसद छात्र-छात्राएं ब्रिटेन व अमेरिका में होंगे। 

कहा कि सफलता के लिए आवश्यक है कि समाज को कुछ देने की भावना के साथ काम किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी प्रगति में बाधा न बने, इसके लिए शुरू से हेल्थ मैनेजमेंट पर ध्यान देना आवश्यक है।

विवि के चासलर डॉ. आरसी जोशी ने कहा कि रचनात्मकता, कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और योग्यता के जरिए किसी भी लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। नई टेक्नोलॉजी के इस दौर में हमेशा नया सीखने वाला ही आगे बढ़ सकता है। विवि के कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने ग्राफिक एरा को नॉर्थ इंडिया में सर्वाधिक स्कोर के साथ नैक से ग्रेड मिलने व केंद्र की शीर्ष 150 विवि की सूची में स्थान मिलने को ऐतिहासिक बताया। 

इन्हें मिला गोल्ड मेडल 

सोनाली गुप्ता, किरन कुमारी, जीतेंद्र पांडे, प्रशांत कुमार, रूशाली पंत, मृणालिनी शालिनी, तरुण तिवारी, विपिन सिंह असवाल, शीतल कपूर, पलक सिंघल, प्रियंका चावला, गुरप्रीत कौर, निशा मिश्रा, मोहन दत्त भट्ट, शिवानी रोहिला, शिवानी सिंघल, श्रेया उपाध्याय, उमंग वर्मा, गौरव जिंदल, अमित दयाल, सिवम मिश्रा, गीतिका अद्लखा, आरती ठाकुर, अंकुर श्रीवास्तव, तान्या नेगी, राहुल त्रिहान, अंजली कुमारी व काजल कोठियाल।

इन्हें मिला सिल्वर मेडल 

पर्वबाली, शिवांगी बर्थवाल, रश्मी राठी, रविंद्र गंगवार, अमरदीप शर्मा, अभिषेक उनियाल, आयुष मादान, अनामिका भंडारी, आशीष गुप्ता, निधि अधिकारी वर्मा, अंकुर, निधि वर्मा, मोनिका यादव, प्रेरणा जौहर, दीक्षा राणा, निष्ठा विज, प्रियंका पेटवाल, नमन नारंग, सुभाष सिंह, आयुष मित्तल, आशीष बलूनी, साक्षी डोगरा, नीरज सिंह, राकेश गुप्ता, हर्षिता पंत, वनीता अग्रवाल, आयुषी बिष्ट व जीतेंद्र चंद। 

इन्हें मिला ब्रॉन्ज मेडल 

प्रिया सिंह, सिगधा बरेजा, स्मिता डोभाल, रईस अहमद, इसाक अहमद शेख, नितिन सिंह गहलोत, शुभम सिंह, शाल्य त्यागी, अक्षय सैणी, दामिनी, जैनब सुल्तान अंसारी, प्रियंका शर्मा, मिकांक्षा जैन, सलोनी गर्ग, कोमल त्रिपाठी, राहुल शर्मा, प्राची सिंह, मोहम्मद कुरैशी, गर्वित उप्रेती, विधूषि शर्मा, सत्यम गुप्ता, देवांश जोशी, रोहन चंद्र, प्राची अरोड़ा, सौरभ कुमार।

यह भी पढ़ें: शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए कितने पदों पर

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, मानदेय और वेतन में की गई बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.