Move to Jagran APP

जारी हुए CMA इंटर और फाइनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड, एग्जाम 8 दिसंबर से

ICMAI Admit Card 2021 सीएमए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को वेबसाइट icmai.in पर एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे जिन स्टूडेंट्स ने सीएमए इंटर या फाइनल कोर्सेस की दिसंबर सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड करें।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 08:29 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:51 AM (IST)
जारी हुए CMA इंटर और फाइनल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड, एग्जाम 8 दिसंबर से
सीएमए इंटर व फाइनल की परीक्षाएं 8 दिसंबर 2021 से तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएमएआइ) द्वारा सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज, 2 दिसंबर 2021 को जारी कर दिया है। संस्थान सीएमए एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icmai.in पर एक्टिव किया गया। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने सीएमए इंटर या फाइनल कोर्सेस की दिसंबर 2021 सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे वेबसाइट पर एक्टिव होने वाले लिंक से माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि डाउनलोड पेज पर भरने होंगे।

loksabha election banner

सीएमए एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक

सीएमए इंटर व फाइनल परीक्षाएं 8 से 15 दिसंबर तक

बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते आयोजित न की जा सकी जून 2021 सत्र की परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2021 सेशन के एग्जाम के साथ किए जाने की घोषणा आइसीएमएआइ द्वारा की गयी है। इस क्रम में संस्थान द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सीएमए इंटर व फाइनल की परीक्षाएं 8 दिसंबर 2021 से तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। जहां, इंटरमीडिएट कोर्स के एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होंगे तो वहीं फाइनल कोर्स के पेपर दोपहर 2 बजे से आयोजित होंगे। दोनो ही कोर्सेस की परीक्षाएं 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगी।

दिसंबर 2020 ऑप्ट-आउट स्टूडेंट्स भी देंगे परीक्षा

आइसीएमएआइ द्वारा सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार महामारी के चलते दिसंबर 2020 सेशन की परीक्षाओं से ऑप्ट-आउट का विकल्प चुना था, वे भी छात्र-छात्राएं दिसंबर 2021 सेशन की ऑनलाइन सेंटर बेस्ड मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें - CMA इंटर और फाइनल की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ICMAI 8 दिसंबर से कराएगा एग्जाम

देश और विदेश के इन शहरों में होगी सीएमए दिसंबर 2021 परीक्षाएं

आदिपुर-कच्छ (गुजरात), अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, अकुर्दी, इलाहाबाद, अंगुल तालचेर, आसनसोल, औरंगाबाद, बैंगलोर, बांकुरा, बड़ौदा, बरहामपुर - गंजम (ओडिशा), भरूच अंकलेश्वर, भिलाई, भीलवाड़ा, भोपाल, बेवर सिटी (राजस्थान) ), भुवनेश्वर, बिलासपुर, बीकानेर (राजस्थान), बोकारो, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, डिंडीगुल, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, दुलियाजान (असम), दुर्गापुर, एर्नाकुलम, इरोड, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, हजारीबाग, होसुर, हावड़ा, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जबलपुर, जालंधर, जम्मू, जमशेदपुर, जोधपुर, कल्याण, कन्नूर, कानपुर, कोल्हापुर, कोलकाता, कोल्लम, कोटा, कोट्टक्कल (मलप्पुरम), कोट्टायम, लखनऊ, लुधियाना , मदुरै, मैंगलोर, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नैहाटी, नासिक, नेल्लोर, नेवेली, नोएडा, पलक्कड़, पणजी (गोवा), पटियाला, पटना, पांडिचेरी, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, राउरकेला, सलेम , संबलपुर, शिलांग, शिमला, सिलीगुड़ी, सोलापुर, श्रीनगर, सूरत, त्रिशूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेल्व एली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, उदयपुर, वापी, वाशी, वेल्लोर, विजयवाड़ा, विंध्यनगर, विशाखापत्तनम और बहरीन, दुबई और मस्कट में विदेशी केंद्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.