Move to Jagran APP

IAS की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरूरी - राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी

IAS की परीक्षा में विषयों का सही चयन जरूरी है यही UPSC के परीक्षा का मुख्य आधार है। यह कहना है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव व वरिष्ठ IAS संजय कोठारी का।

By Digpal SinghEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 06:51 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 06:51 PM (IST)
IAS की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरूरी - राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी
IAS की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरूरी - राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी

नई दिल्ली, एजेंसी। आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद आवश्यक है, यही यूपीएससी के परीक्षा का मुख्य आधार है। यह कहना है भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव व वरिष्ठ आईएएस संजय कोठारी का। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर लगातार नजर गढ़ाये रखनी चाहिए।

prime article banner

वे रविवार को राजधानी के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में एक न्यूज वेबसाइट यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019 में आए आईएएस प्रतियोगियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कॉन्क्लेव का विषय था- ‘सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र?’

इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि अलग-अलग वर्षों की तीन आईएएस टॉपर्स एक मंच पर मौजूद रहीं। ये सभी महिलाएं थीं, जो देश में महिला सशक्तीकरण की गवाही दे रही थीं। कॉन्क्लेव में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिमी राज्यों के नौजवान बड़ी संख्या में जुटे। इनमें प्रमुख रूप से आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब के ग्रामीण अंचलों के नौजवान पहुंचे।

राजधानी दिल्ली में अपनी तरह के अनोखे आयोजन में वक्ताओं के संबोधन के बाद प्रश्न-उत्तर का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर सवाल पूछे। खास बात यह रही कि यह सत्र दो घंटे का था, लेकिन यह तीन घंटे से भी अधिक समय तक चला।

कॉन्क्लेव में 2015 बैच की आईएसएस टॉपर (रैंक 1) इरा सिंघल, 2017 बैच की आईएएस टॉपर (रैंक 1) केआर नंदिनी और 2018 बैच की आईएएस टॉपर (रैंक 2) अनु कुमारी मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहीं। साथ ही स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एसके रुंगटा और दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह ने भी अपने विचार यूपीएससी की तैयारी करने वाले नौजवानों के साथ साझा किए।

इस कॉन्क्लेव का आयोजन लगातार दूसरे साल नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के पूर्व न्यूज रीडर वेद प्रकाश ने किया। अपने संबोधन में इरा सिंघल ने कहा कि ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा की तैयारी परीक्षार्थियों के लिए अधिक लाभदायक होगी। सबसे अहम बात ये है कि आप जिस भाषा में तैयारी कर रहे हैं, उसमें आपकी पूरी पकड़ होनी चाहिए।

केआर नंदिनी ने मौजूद युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है, लेकिन कड़ी मेहनत से इस पर काबू पाया जा सकता है। आत्मविश्वास सफलता की एक अहम कड़ी है। उधर अनु कुमारी का कहना था कि तैयारी में कोचिंग की भूमिका को मैं बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देती। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि छात्रों को कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण के साथ परीक्षा देनी चाहिए, यह उनके सफलता में मील का पत्थर साबित होगा।

एसके रुंगटा ने कहा कि छात्रों को तैयारी के लिए लेखन और खबरों को पढ़ने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे सफलता की गारंटी अधिक होगी। वहीं रेनू सिंह ने बोला कि कड़ी मेहनत के बिना सफलता प्राप्त नही हो सकती इसलिए हर युवा को चाहिये कि वह कठिन परिश्रम करे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.