Move to Jagran APP

CGPSC VAS Interview Schedule 2022: सीजीपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन इंटरव्यू शेड्यूल जारी, करें चेक

CGPSC VAS Interview Schedule 2022 उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए शेड्यूल के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर लाने होंगे। वहीं अगर कोई अभ्यर्थी सही डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं कर पाते हैं तो वे फिर उन्हें डॉक्यूमेंट्स राउंड के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 01:42 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 02:00 PM (IST)
CGPSC VAS Interview Schedule 2022: सीजीपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन इंटरव्यू शेड्यूल जारी,  करें चेक
सीजीपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन इंटरव्यू शेड्यूल जारी हो चुका है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CGPSC VAS Interview Schedule 2022: सीजीपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (Veterinary Assistant Surgeon Post) पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) ने इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन (interview/document verification schedule) आधिकारिक वेबसाइट @psc.cg.gov.in पर रिलीज किया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं। जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, आयोग 11 से 14 जुलाई 2022 तक इस पद लिए दस्तावेज़ सत्यापन आयोजित करेगा। वहीं VAS पद के लिए साक्षात्कार 12 से 15 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जाएगा।

loksabha election banner

आधिाकरिक वेबसाइट पर इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक 

How to Download CGPSC VAS Interview Schedule 2022 Check Steps: सीजीपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

उम्मीदवार सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट - psc.cg.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर टाइटल सेक्शन में जाएं।

अब होम पेज पर दिए गए पशु चिकित्सा सहायक सर्जन-2022 (27-06-2022) के साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए लिंक- अधिसूचना पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको एक नई विंडो में सीजीपीएससी वीएएस साक्षात्कार अनुसूची 2022 मिलेगी। अब सीजीपीएससी वीएएस साक्षात्कार अनुसूची 2022 डाउनलोड करें और इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए, शेड्यूल के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर लाने होंगे। वहीं अगर कोई अभ्यर्थी सही डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं कर पाते हैं, तो वे फिर उन्हें डॉक्यूमेंट्स राउंड के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। वहीं, जो अभ्यर्थी दस्तावेज़ सत्यापन दौर में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होंगे, उन्हें साक्षात्कार के दौर के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद फाइनल परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.