Move to Jagran APP

CEED, UCEED 2020 के लिए समाप्त होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें पूरी जानकारी

CEED UCEED 2020 आइआइटी बोम्बे 09 नवंबर 2019 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा तो उससे पहले ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर दें।

By Neel RajputEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 10:00 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 11:02 AM (IST)
CEED, UCEED 2020 के लिए समाप्त होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें पूरी जानकारी
CEED, UCEED 2020 के लिए समाप्त होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें पूरी जानकारी

मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology- IIT), बोम्बे जल्द ही UCEED और CEED 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) समाप्त कने जा रही है। आइआइटी बोम्बे(IIT Bombay) 09 नवंबर, 2019 को आवेदन प्रक्रिया (Application Process) समाप्त कर देगा तो उससे पहले ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर दें। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) जैसी सभी जरूरी जानकारियां अच्छे से पढ़ लें। इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) या नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए जमा करना होगा। नीचे आवेदन से जुड़ी कुछ जरूरी तिथियां दी गई है, इन्हें एक बार ध्यान से जरूर देखे लें-

loksabha election banner

आवेदन करने की पहली तारीख- 09 अक्टूबर, 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 09 नवंबर, 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 16 नवंबर, 2019

UCEED और CEED 2020 परीक्षा की तारीख- 18 जनवरी, 2019

UCEED, CEED 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.uceed.iitb.ac.in/2020 पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब जरूरी जानकारियां दर्ज करके रजिस्टर करें।

स्टेप 3: अब अपनी सारी डिटेल्स लिखें।

स्टेप 4: अब आवेदन शुल्क (Application Fees) जमा करने के लिए प्रोसेस करें।

स्टेप 5: अब अपने जरूरी दस्तावेज (Documents) अपलोड कर दें।

स्टेप 6: अब UCEED और CEED 2020 के लिए आवेदन सब्मिट कर दें।

स्टेप 7: अब अपने आवेदन का प्रिंट ले लें और इसे डाउनलोड भी कर लें।

गौरतलब है कि आइआइटी बोम्बे (IIT Bombay) हर साल UCEED और CEED परीक्षा का आयोजन करता है। जो उम्मीदवार UCEED और CEED 2020 परीक्षा पास करने में सफल होंगे उनको काउंसलिंग (Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद 08 जून से 30 जून, 2020 के बीच काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के 04 जुलाई, 2020 को सीट आवंटित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Calcutta University Results 2019: B.Com. 4th सेमेस्टर का जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.