Move to Jagran APP

CCS University: इसी महीने से शुरू हो रही हैं प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

CCS University जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी हो जाएगी। उधर विश्वविद्यालय में संचालित योग डिप्लोमा की 23 नवंबर से परीक्षा शुरू हो रही है।

By Neel RajputEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 04:26 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 04:26 PM (IST)
CCS University:  इसी महीने से शुरू हो रही हैं प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
CCS University: इसी महीने से शुरू हो रही हैं प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

मेरठ, जागरण संवाददाता। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में संचालित सभी प्रोफेशनल कोर्स (पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर) की परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हो रही है। बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, बीकाम एलएलबी, बीजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बी वॉक, बीपीइएस, एमजेएमसी, एमआइबी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायो इनफार्मेटिक्स, एमसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमटेक बायोटेक, एमलिब, एमपीइएस, एमएफए, एमएससी मानव विकास आदि विषयों के परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड है।

loksabha election banner

जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी हो जाएगी। उधर, विश्वविद्यालय में संचालित योग डिप्लोमा की 23 नवंबर से परीक्षा शुरू हो रही है। योग की परीक्षा 25 नवंबर, 27 नवंबर और 29 नवंबर को भी है। सेमेस्टर और अन्य परीक्षाओं को लेकर भी विश्वविद्यालय की ओर से विशेष सचल दस्ता बनाया जाएगा।

दो सेंटर पर बीडीएस की परीक्षा

बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष रेगुलर और सप्लीमेंट्री परीक्षा 19 नवंबर से है। एसडी कॉलेज गाजियाबाद और एमएम कॉलेज मोदीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें एसडी कॉलेज में आइटीएस डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ग्रेटर नोएडा, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल साहिबाबाद, श्री बांके

बिहारी डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च मसूरी गाजियाबाद के छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे। एमएम कॉलेज मोदीनगर परीक्षा केंद्र पर कालका डेंटल कॉलेज, आइटीएस सेंटर फार डेंटल स्टडीज एंड रिसर्च मुरादनगर गाजियाबाद और आइडीएसटी मोदीनगर के छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे।

यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर

चौ. चरण सिंह विश्वविद्याल में अंग्रेजी विभाग से 16 विद्यार्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। पहली बार विश्वविद्यालय में किसी एक विभाग से इतनी संख्या में एक साथ छात्र-छात्रओं ने सफलता हासिल की है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा त्यागी ने बताया कि विभाग से छात्र- छात्रएं एमए, एमफिल कर चुके हैं। कुछ पीएचडी कर रहे हैं। लिखित परीक्षा के बाद इसमें से कई छात्र- छात्रओं ने इंटरव्यू की तैयारी भी विभाग से की है। छात्र त्यागी ने इस सफलता को अन्य छात्र-छात्रओं को प्रेरित करने वाला बताया है।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर के पूरे प्रदेश में 146 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इसमें अकेले विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से 16 अभ्यर्थी सफल रहे। र¨वद्र कुमार, आभा देवी, प्रीति सिंह, नीरज त्रिपाठी, स्वाति त्यागी, रूबी, आस्था प्रताप, दीपा, निशा, स्वरा, नीमिका, साजिद, शीबा परवीन, कुलदीप, गीतांजली और रंजना चयनित हुई हैं।

रुबी ने पांच बार नेट निकाला

असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित हुई रुबी अंग्रेजी से पांच बार नेट निकाल चुकी हैं। पहली बार एमए द्वितीय वर्ष में नेट क्वालीफाई कर लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.