Move to Jagran APP

CBSE to conduct class 10, 12 exams:सीबीएसई बोर्ड मुख्य 29 विषयों के कराए एग्जाम, MHRD मंत्री ने किया ट्वीट

CBSE to conduct class 10 12 exams मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड केवल 29 अहम विषयों की परीक्षा ले।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 08:11 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:11 PM (IST)
CBSE to conduct class 10, 12 exams:सीबीएसई बोर्ड मुख्य 29 विषयों के कराए एग्जाम, MHRD मंत्री ने किया ट्वीट
CBSE to conduct class 10, 12 exams:सीबीएसई बोर्ड मुख्य 29 विषयों के कराए एग्जाम, MHRD मंत्री ने किया ट्वीट

CBSE to conduct class 10, 12 exams: देश में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एहतियान देश भर में इस लॉक डाउन किया गया है। तमाम शैक्षणिक संस्थान ही बंद कर दिए गए हैं। सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई हैं। वहीं अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आई है। दरअसल इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड केवल अहम 29 विषयों की परीक्षा कराई जाए। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक ट्वीट किया है।

loksabha election banner

📢 Announcement

Due to the ongoing #COVID19 situation & keeping in mind the academic future of students, I have advised @cbseindia29 to conduct board examinations only for 29 main subjects that are required for promotion & maybe crucial for admissions in HEIs #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/T5fNrrj6FT

— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020

रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि कोविड 19 के संक्रमण की मौजूदा स्थ‍िति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है। सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जरूरी हो। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही टालनी पड़ी थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.