Move to Jagran APP

Board Exam 2021: CBSE, CICSE समेत देखें राज्यवार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने पर लेटेस्ट अपडेट

Board Exam 2021 परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए केंद्रीय बोर्ड्स के साथ-साथ राज्यों में 10वीं (सेकेंड्री/ मैट्रिक/ हाई स्कूल) और 12वीं (सीनियर सेकेंड्री/हायर सेकेंड्री/इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं को या तो रद्द किया जा रहा है या महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 10:08 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:48 AM (IST)
Board Exam 2021: CBSE, CICSE समेत देखें राज्यवार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने पर लेटेस्ट अपडेट
आइए जानतें हैं राज्यवार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने पर लेटेस्ट अपडेट।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Board Exam 2021: कोविड-19 के संक्रमण फिर से लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच बाधित हुई नियमित शिक्षण कार्य के बाद अब परीक्षाएं भी प्रभावित होती जा रही हैं। परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न केंद्रीय बोर्ड के साथ-साथ राज्यों में 10वीं (सेकेंड्री/ मैट्रिक/ हाई स्कूल) और 12वीं (सीनियर सेकेंड्री/हायर सेकेंड्री/इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं को या तो रद्द किया जा रहा है या महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। बात करें अगर केंद्रीय बोर्ड्स की तो, एक तरफ जहां सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं तो वहीं दूसरी ओर सीआईएससीई द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए हालात की समीक्षा की जा रही है। आइए जानतें हैं राज्यवार बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने पर लेटेस्ट अपडेट।

loksabha election banner

CBSE बोर्ड परीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और सीबीएसई समेत अन्य अधिकारियों की बुधवार 14 अप्रैल 2021 को हुई समीक्षा बैठक के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लिया गया। आधिकारिक सूचना के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं और स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किया जाएगा। वहीं, 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और 1 जून 2021 को महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं की नई तारीखों के बारे में घोषणा की जा सकती है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की पूरी जानकारी यहां देखें

CISCE की ICSE और ISC परीक्षा 2021

सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 को भी स्थगित या रद्द किये जाने को लेकर मांग स्टूडेंट्स से लेकर पैरेंट्स और टीचर्स द्वारा की जा रही है। वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की तरफ से भी जानकारी दी गयी है कि दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति की समीक्षा की जा रही है। सीआईएससीई परीक्षाओं पर पूरी खबर यहां पढ़ें

राजस्थान बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई की तरह ही राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार, 14 अप्रैल 2021 को ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा कक्षा 8, 9वीं और 11वीं के छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।“ पूरी खबर यहां पढ़ें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा

राजस्थान की तरह ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने भी जमा दो और मैट्रिक परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में मैट्रिक और जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 13 अप्रैल से हुई थीं। एचपी बोर्ड के अपडेट के अनुसार मैट्रिक और जमा दो की बची परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट बाद में जारी होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें

पंजाब बोर्ड परीक्षा

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा 12वीं की परीक्षाओं को 30 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड के अपडेट के अनुसार 12वीं की परीक्षाओं पर अगला निर्णय सीबीएसई द्वारा 1 जून 2021 को की जाने वाली समीक्षा के बाद लिया जाएगा। दूसरी तरफ, राज्य बोर्ड की तरफ से 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए निर्णय जल्द ही लिया जाना है। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जानी थीं।

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा

दूसरी तरफ झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची यानि झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किये जाने की मांग सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद उठने लगी है। राज्य बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से होनी हैं, जिसे सीबीएसई की तरह ही रद्द किया जाने और कक्षा 12 की परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो रही है। अधिक जानकारी यहां देखें

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा रद्द करने पर विचार जारी, फिलहाल 12वीं समेत परीक्षाएं स्थगित

महाराष्ट्र राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार 14 अप्रैल को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर लिये गये निर्णय के बाद कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने पर पहले विचार किया जाएगा। फिलहाल राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं इस माह के अंत से शुरू होनी थीं।

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

इसी प्रकार मध्य प्रदेश की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश पर 1 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन अब जून महीने में किया जाना है। पहले यह परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई 2021 से प्रारंभ होनी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं पहले की जा चुकी हैं स्थगित

उधर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर यानि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बोर्ड द्वारा 9 अप्रैल 2021 को यह अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in पर जारी किया गया। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थीं और 1 मई 2021 तक चलनी थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें

उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिए परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट

दूसरी तरफ, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 24 अप्रैल से शुरू होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट जारी की गयी है। हालांकि, राज्य सरकार ने यह बदलाव राज्य में पंचायत चुनावों के मद्देनजर किया है। अब हाई स्कूल की परीक्षाएं 8 से 25 मई तक आयोजित होंगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षाएं अब 8 मई से 28 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.