Move to Jagran APP

Assam HSLC Result 2020: HSLC के नतीजे जारी, धृतराज पहले और अलंकृता दूसरे स्थान पर

Assam HSLC Result 2020परीक्षा में कुल 64.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें कुल 66.93 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं 62.91 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 09:03 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 11:44 AM (IST)
Assam HSLC Result 2020: HSLC के नतीजे जारी, धृतराज पहले और अलंकृता दूसरे स्थान पर
Assam HSLC Result 2020: HSLC के नतीजे जारी, धृतराज पहले और अलंकृता दूसरे स्थान पर

Assam HSLC Result 2020: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) ने असम एचएसएलसी रिजल्ट 2020 (Assam HSLC Result 2020) और असम एएचएम रिजल्ट 2020 (AHM result 2020,) की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org या results.sebaonline.org पर विजिट करना होगा।

loksabha election banner

इस परीक्षा में डारंग जिले से ताल्लुक रखने वाले धृतराज बस्तव कालिता ने टॉप किया है। पुखुरी हाई स्कूल से पढ़ाई करने वाले धृतराज ने परीक्षा में ने 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं। वहीं डिब्रूगढ़ के साल्ट ब्रुक स्कूल के अलंकृता गौतम ने 600 अंकों में से 594 के साथ दूसरे स्थान पर रहींं। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्रों में देबस्मिता प्रिया बोराह, ज्योतिष्मान देव सरमा और चमन ने टॉप किया है। इन सभी ने 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं।

इस परीक्षा में कुल 64.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें कुल 66.93 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं 62.91 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं हैं। बता दें कि राज्य में 10वीं (SEBA/HSLC) बोर्ड परीक्षाओं की आयोजन 10 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक किया गया था। बता दें कि असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में ही आयोजित हो गई थीं लेकिन कोरोना वारयस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते नतीजों में देरी हुई।

जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं रिजल्ट असम एचएसएलसी रिजल्ट 

 

Assam HSLC Result 2020: ऐसा रहा रिजल्ट

कुल परीक्षार्थियों की संख्या- 221756

परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल छात्रों की संख्या- 163992

परीक्षा में शामिल हुए कुल कुल छात्रों की संख्या- 160794

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली छात्राओं की संख्या- 184745

परीक्षा में शामिल हुए कुल कुल छात्राओं की संख्या- 160794

परीक्षा में सफलता पाने वाले कुछ स्टूडेंट्स की संख्या- 64. 80 फीसदी

Assam HSLC Result 2020: नतीजे घोषित किये असम बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन ने, HSLC/AHM स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Assam HSLC Result 2020: ऐसा रहा प्रदर्शन

फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्र- 24365

सेकेंड डिवीजन पास होने वाले छात्र- 37989

थर्ड डिवीजन पास होने वाले छात्र-45265

फर्स्ट डिवीजन पास होनी वाली छात्राएं- 23913

सेकेंड डिवीजन पास होने वाली छात्राएं- 39861

थर्ड डिवीजन पास होने वाली छात्राएं-50363

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे नतीजे:

स्टूडेंट्स असम बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट 2020 को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट, resultsassam.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.