Move to Jagran APP

Assam 12th Exam 2020: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान, फरवरी में होगा पहला एग्जाम

Assam 12th Exam 2020 रिपोर्ट्स के मुताबिक बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी 2020 से शुरू होने जा रही हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 09:59 AM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 10:34 AM (IST)
Assam 12th Exam 2020: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान, फरवरी में होगा पहला एग्जाम
Assam 12th Exam 2020: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान, फरवरी में होगा पहला एग्जाम

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। असम में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक असम बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2020 (Assam Board Annual Exams) की 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षाएं (Higher Secondary Examination) 12 फरवरी, 2020 से शुरू होने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल (Assam Higher Secondary Educational Council- AHSEC) ने 9 दिसंबर, 2019 को परीक्षा की तारीखों का एलान किया है। असम के एक मीडिया संस्थान द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च, 2020 तक चलेंगी।

loksabha election banner

AHSEC HS सेकेंड ईयर की पहली परीक्षा अंग्रेजी (English) की होगी और अंतिम परीक्षा गृह विज्ञान (Home Ecience) की होगी। पिछले साल भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च, 2020 तक चली थीं और रिजल्ट की घोषणा 25 मई को की गई थी। बता दें कि हर साल असम में 12वीं के लिए 2 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर करते हैं। असम में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, छात्रों को सुबह की शिफ्ट और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देनी होगी।

AHSEC HS फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर परीक्षाओं (AHSEC HS First Year and Second Year Examinations) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) और अन्य जानकारियां काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर उलब्ध है। हायर सेकंडरी परीक्षा 2020 कार्यक्रम के मुताबिक पहली परीक्षा अंग्रेजी की सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं आखिरी परीक्षा 14 मार्च को सेकंड शिफ्ट में 01:30 बजे से 04:30 बजे तक गृह विज्ञान का होगा।

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (Board of Secondary Education Assam) या SEBA कक्षा 10 या HSLC परीक्षाएं भी फरवरी महीने में आयोजित करने जा रहा है। 10वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी, 2020 को समाप्त हो जाएंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.