Move to Jagran APP

NIFT 2020: पीजी-यूजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे मिलेगा दाखिला

NIFT 2020 फैशन से जुड़े विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 03:30 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 04:24 PM (IST)
NIFT 2020: पीजी-यूजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे मिलेगा दाखिला
NIFT 2020: पीजी-यूजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे मिलेगा दाखिला

नई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology- NIFT) की ओर से अपने विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो लोग फैशन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो तैयार हो जाएं क्योंकि एनआइएफटी ने अपने पाठयक्रमों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। फैशन से जुड़े विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

पाठ्यक्रमों के नाम (Name of Courses)-

स्नातक प्रोग्राम्स के तहत एक्सेसरी डिजाइन (Accessory Design), फैशन कम्युनिकेशन (Fashion Communication), फैशन डिजाइन (Fashion Design), निटवेयर डिजाइन (Knitwear Design), लेदर डिजाइन (Leather Design), टेक्सटाइल डिजाइन (Textile Design) तथा एपेरल प्रोडक्शन (Apparel Production) में बीएफटेक (Bachelor of Fashion Technology- BFTech) के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मास्टर प्रोग्राम के तहत मास्टर ऑफ डिजाइन (Master of Design), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (Master of Fashion Management) तथा मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (Master of Fashion Technology) पाठ्यक्रमों में आवेदन आमंत्रित किया गया है।

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं मांगी गई हैं। यदि आप अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। अन्य कोर्सों में दाखिले के लिए उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा (Written Exam)

इन कोर्सों में दाखिले के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। एनआइएफटी लिखित परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित करने जा रहा है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवार एनआइएफटी की आधिकारिक वेबसाइट https://applyadmission.net/nift2020 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2019 है।

NIFT में हो रही है इंजीनियरों की भर्ती

दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) और असिस्टेंट डाटा बेस एडमिनिस्टेटर (Assistant Data Base Administrator) पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 29 नवंबर, 2019 तक का समय है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.