Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच शहर से गांव तक मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न

देवरिया जिले में शहर से गांव तक स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिले में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By SANJAY YADAVEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 01:34 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 01:36 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच शहर से गांव तक मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न
स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। - जागरण

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच शहर से गांव तक मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न देवरिया: जिले में शहर से गांव तक स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अमृत महोत्सव के तहत सेंट्रल एकेडमी मिस्कारी परिसर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। निदेशक अमन आकाश मिश्र ने बच्चों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की मनोहारी प्रस्तुत की।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न> निदेशक ने सीबीएसई बोर्ड 2022 की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा हौसला बढ़ाया गया। कक्षा केजी के छात्रों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 12वीं के बच्चों द्वारा <स्हृद्द-क्तञ्जस्>फिर भी दिल है हिंदुस्तानी<स्हृद्द-क्तञ्जस्> गीत पर डांस, कक्षा बारहवीं के छात्र किशन मिश्रा द्वारा भाषण, कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा <स्हृद्द-क्तञ्जस्>तेरी मिट्टी में मिल जावा<स्हृद्द-क्तञ्जस्> कक्षा बारहवीं के छात्र राम लक्ष्मण द्वारा भाषण, नौवीं के छात्र मुकुल मिश्र द्वारा कविता, कक्षा छह के छात्रों द्वारा भारतीय संस्कृति की भिन्नताओं का दर्शन कराया गया। यह अनेकता में एकता और हिंद की विशेषता को दर्शा रहा था, कक्षा दसवीं के छात्र प्रखर मिश्रा द्वारा कविता, कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, कक्षा नौवीं की छात्रा द्वारा भाषण, कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा <स्हृद्द-क्तञ्जस्>ऐ मेरे वतन के लोगों<स्हृद्द-क्तञ्जस्> प्रस्तुत किया गया। यह सराहनीय रहा। निदेशक ने कहा कि यह आजादी हमें बहुत ही त्याग और तपस्या के बाद प्राप्त हुई है, आज हम आजादी का जो अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमें इस तिरंगे का सम्मान करना है। प्रधानाचार्य प्रतिमा मिश्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन 12वीं की छात्रा अस्मिता तिवारी एवं छात्र राम लक्ष्मण ने किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>तरकुलवा संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर अमर बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी की प्रतिमा पर बसंतपुर धूसी व डुमरी स्थित शहीद स्मारक पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। तरकुलवा ब्लाक पर प्रमुख रामाशीष, रमेश चंद्र राव नवतप्पी कालेज में प्राचार्य डा. सतीश चंद्र, इंटर कालेज में प्रबंधक डा. शिवेंद्र प्रताप राव सीएचसी पर डा. अमित कुमार, गांधी इंटर कालेज महुआपाटन में प्रधानाचार्य गोविंद पति, बच्चा राव इंटर कालेज मुंडरा बाबू में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अहिरौली, सोनहुला रामनगर, गुरुकुल मोटर एजेंसी, एमएसडी एकेडमी, शहीद रामचंद इंटर कालेज बसंतपुर धूसी, प्राथमिक विद्यालय भरौटा, ओझवलिया, महुआपाटन, सोहनरिया, मठिया महावल, सत्येंद्र गुप्ता, नौशाद आलम, तरकुलवा, गोपालपुर, सेमरही, सिरसिया गोठा, मथुरा छापर में ग्राम प्रधानों ने ध्वजारोहण किया। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>रामपुर कारखाना संवाददाता के अनुसार रामपुर कारखाना ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख ऊषा त्रिपाठी, नगर पंचायत कार्यालय पर देवंती देवी, डायट पर प्राचार्य अनिल सिंह, अशोक इंटर कालेज डुमरी में प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, जनता इंटर कालेज में डा.सीपी गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय गौरा में रोहित राय ने ध्वजारोहण किया। परसा बरवा, भगवतीपुर, रामपुर चंद्रभान, सवरेजी खर्ग, कुसहरी, मदिरापाली, सिरसिया नंबर एक भी में ग्राम प्रधानों ने तिरंगा फहराया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार एसबीटी पब्लिक स्कूल विशुनपुर के परिसर में सदर विधायक डा. शलभ मणि ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्रों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन एमएन त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। श्रीभगवानदत्त महिला कालेज में प्राचार्य डा. पूनम राय, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज देवगांव में प्रबंधक डा.मुक्तिनाथ सिंह, लगड़ी में महराणा प्रताप स्कूल में सपा नेता पिंटू सिंह, गंगोत्री पब्लिक स्कूल गौरीबाजार में लक्ष्मीचरण, ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, नगर पंचायत पर अध्यक्ष नीलेश जायसवाल, बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय पर सीडीपीओ सत्येंद्र सिंह, थाने पर एसओ विपिन मलिक, बीआरसी पर बीईओ डा. प्रभात राय ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>खुखुंदू संवाददाता के अनुसार शिवाजी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य आलोक राय, विश्वनाथ राय काकंद महाविद्यालय खुखुंदू में प्राचार्य डा. अजय सिंह, देवस्थली नूनखार में प्रधानाचार्य श्रीनाथ मिश्रा, योगेश्वर शिक्षण संस्थान बहादुरपुर में प्रबंधक दामोदर मणि त्रिपाठी, योगेश्वर सेवा संस्थान में मैनेजर अखिलेश राय, प्राथमिक विद्यालय गांगी मे प्रधान सत्यपाल यादव, प्राथमिक विद्यालय सुरहा में प्रधान दीनदयाल यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुंदू में प्रधानाध्यापक मोहम्मद इदरीश, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरसर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण मिश्रा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतपुरा के रामायण प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय बसडीला में विनोद यादव, पंचायत भवन अटहर जैतपुरा मे जहरुद्दीन खान ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>देसही देवरिया संवाददाता के अनुसार नौतन हथियागढ़ स्थित अमर बलिदानी रामचंद्र विद्यार्थी की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया। ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, महुआडीह थाने पर डा.महेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय आमरी झांगा, बालकुंआ, हेतिमपुर, रामपुर दुल्ह, गोठा रसूलपुर, पुरैनी, लोहिया इंटर कालेज सहवा, कोटवा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान ने ध्वजारोहण किया। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>भलुअनी संवाददाता के अनुसार बीआरसी पर सूरज कुमार, अभयानंद शिक्षा संस्थान शिवधरिया में कुल मुख्य रमेश चंद्र सिंह, ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख छट्ठू प्रसाद, सदानंद संस्कृत महाविद्यालय विलासपुर में अंगद तिवारी, ज्ञान प्रकाश इन्टर कालेज भलुअनी पर प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम कुमार, फुलवरिया पांडेय स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवन पर प्रधान उमेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। गड़ेर संवाददाता के अनुसार पंभवन भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश्वर शाही कृषक विद्या मंदिर पर प्रधानाचार्य कैप्टन जितेंद्र सिंह, शिवराजी देवी बालिका पर प्रबंधक संजय यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अन्य ग्राम सभाओं में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। ठाकुर भद्रसेन सिंह जूनियर हाईस्कूल रोपनछपरा, लार में ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह ने ध्वाजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न><ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>यहां भी मनाया गया आजादी का उत्सव:<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>पथरदेवा संवाददाता के अनुसार महाराणा प्रताप इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, शारदा देवी महिला डिग्री कालेज पर प्रबंधक सुजीत प्रताप सिंह, राजेश्वर सिंह रामसुभग सिंह डिग्री कालेज पर प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह, पथरदेवा स्थित राधे कृष्ण इंटर कालेज पर प्रचार्य अर्जुन यादव, दुलारी देवी डिग्री कालेज गोरयाघाट पर प्रबंधक अंकेश पांडेय, राजकीय डिग्री कालेज घुंडीकुंड खुर्द पर प्राचार्य डा. सतीश उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद डिग्री कालेज कोटवा मिश्र पर प्रबंधक आरपी गौतम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल बघौचघाट पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, देवता देवी डिग्री कालेज अहिरौली पर प्रबंधक प्रभात राय, किंग पब्लिक स्कूल पर माहिवाल जायसवाल ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>पड़री बाजार संवाददाता के अनुसार चिल्ड्रेन्स केयर एकेडमी घुसरी मिश्र में जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र त्रिपाठी, शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज कोला में प्रबंधक जगदीश सिंह, श्रीबनमाली इंटर कालेज पड़री बाजार में प्रबंधक श्रीराम पांडेय, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक, ब्राइट चिल्ड्रेंस एकेडमी में प्रबंधक एम. अंसारी, रामलाल त्रिपाठी महाविद्यालय पिपरा शुक्ल में प्रबंधक महेंद्र त्रिपाठी, जीडी एकेडमी घुसरी में प्रबंधक विनय मिश्र <स्हृद्द-क्तञ्जस्>बबलू<स्हृद्द-क्तञ्जस्> ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>सोनूघाट संवाददाता के अनुसार सदर विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय नदौली, सुबिखर, पार्वतीपुर पर भी ध्वजा रोहण किया गया। प्राथमिक विद्यालय पिपरा चन्द्रभान पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र यादव, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय चकसराय बदलदास पर ग्राम प्रधान श्रीकांत गौतम, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय सोदा पर प्रधान भृगुनाथ मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय सोनूघाट व पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेंद्र यादव, नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा पर विद्यालय के चेयरमैन शम्भू नाथ मिश्रा, गुरुकुल मिशन स्कूल पर चेयरमेन बी तिवारी, श्रीरामरूप इंटरमीडिएट कालेज पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार तिवारी, सारोवदी देवी सत्यनारायण महिला महाविद्यालय पर प्रबंधक मुनिवर मिश्र, दुर्गा जी इंटरमीडिएट कालेज पिपरा चन्द्रभान पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र मिश्रा, एपीएस डिग्री कालेज सोनूघाट पर प्रबंधक अनामिका पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>बंगरा बाजार संवाददाता के अनुसार बब्बन सिंह इंटर कालेज रतसिया कोठी पर डा.तेज प्रताप सिंह, प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कालेज में चंद्र प्रताप सिंह, नियरवा में ग्राम प्रधान नागेंद्र कुशवाहा, एकडंगा में अजीत कुमार, विशुनपुरा में अमरेंद्र शर्मा, सिकटिया में अखिलेश कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>मगहरा संवाददाता के अनुसार बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय डेवढ़ी में कुलमुख्य रविन्द्र सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल में अजय दुबे, ड्रीमलैंड जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य रामाशीष गुप्ता, नव जागृति विद्या मंदिर चोरभरिया में प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, आदर्श गांधी इंटर कालेज खखडी मगहरा मदन यादव, कुमारी देवी इंटर कालेज में प्रेमचंद यादव, प्राथमिक विद्यालय नरंगा में गोविन्द सिंह, रामनरेश एकेडमी नरंगा में त्रिभुवन चौबे आदि ने ध्वजारोहण कर अमर बलिदानियों को याद किया। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>लार रोड संवाददाता के अनुसार शांति देवी मेमोरियल पीजी कालेज डीवाढार पर प्रबंधक ब्रज नारायण मिश्र, पंडित राज नारायण इंटर कालेज पांडेयपार में शिवाजी तिवारी, मातेश्वरी इंटर कालेज में प्रबंधक लक्ष्मण सिंह, शहीद चंद्रशेखर सिंह सेवा संस्थान बरडीहा परशुराम में प्रबंधक डा. जयशंकर सिंह चारू, देवरहा बाबा टेक्निकल विद्यालय सरवन पिपरा में सुमंत चौहान, प्राथमिक विद्यालय बभनियांव,पंचायत भवन भरौली, सरस्वती विजन एकेडमी निकट हनुमान मंदिर लार रोड, मां विन्ध्यवासिनी सेवा संस्थान इटहुरा हजाम, रेड रोज कान्वेंट स्कूल लार रोड, रेलवे स्टेशन लार रोड, बड़ौदा यूपी बैंक लार रोड, आरएस मेमोरियल स्कूल लार रोड में भी ध्वजारोहण किया गया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>पकड़ी बाजार संवाददाता के अनुसार बाबा परमहंस उच्च माध्यमिक विद्यालय पर प्रबंधक सच्चिदानंद राव, प्राथमिक विद्यालय खोखरबर पर ग्राम प्रधान संतोष यादव, गोलौउथा पर संजय यादव, प्राथमिक विद्यालय बरडीहा दल पर ग्राम प्रधान विकास सोनी, प्राथमिक विद्यालय पिपरा पुरुषोत्तम पर ग्राम प्रधान सीमा यादव, मानस इंटर कालेज फतेहपुर में चंद्रभूषण सिंह, सुभाष इंटर कालेरज भरौली में प्रबंधक सुनील सिंह, आरपीएस एकेडमी भरौली में निदेशक डा.अनिल सिंह शहीद चौक पकड़ी बाजार में दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। रामलक्षन संवाददाता के अनुसार किसान उमा विद्यालय अवधपुर पर राजदेव निषाद, प्राथमिक विद्यालय अकटहां में संगीता सिंह, बेलकुंडा में रामभगत निषाद ने ध्वजारोहण किया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न><ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.